उदयपुर। पेसिफिक अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के पेसिफिक होटल प्रबंधन महाविद्यालय की तरफ से एक दिवसीय वर्ल्ड टूरिज्म डे फतहसागर की पाल पर मनाया गया।
इस वर्ष की वर्ल्ड टूरिज्म डे की थीम टूरिज्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन फतेहसागर की पाल पर किया गया जिसमें पर्यावरण बचाओ एवं पर्यटन बढ़ाओ का संदेश दिया गया। साथ ही महाविद्यालय की ओर से एक पौधा और एक पेंपलेट आम जनता में वितरित किए गए। संस्थान के निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य उदयपुर के टूरिज्म को बढ़ावा देना है व महाविद्यालय में जो छात्र.छात्रा अध्यनरत है उनको पर्यावरण के प्रति सजग रखते हुए सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देना है।
संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष इसी तरह वर्ल्ड टूरिज्म डे का आयोजन किया जाता रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा। उदयपुर टूरिज्म का एक बहुत बड़ा हब है और हमेशा रहेगा इसी को आगे बढ़ावा देते हुए संस्थान की तरफ से प्रतिवर्ष कुछ ना कुछ कार्यक्रम किए जाते रहे है। कार्यक्रम में संस्थान के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य डॉ मेहंदी शर्मा द्वारा किया गया।