पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनस स्टडीस द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीय फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट फॉर्मेट में नॉलेज क्वीज का बहुत ही रोमांचक आयोजन किया गया। इसमें पेसिफिक यूनिवर्सिटी के फायर एंड सेफ्टी कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लॉ कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, बिजनेस स्टडीज और जर्नलिज्म तथा मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत सामान्य ज्ञान, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, सूचना तकनीकी, व्यवसाय, वाणिज्य, फाइनेंस, समसामयिक घटनाओं एवं खेलकूद से संबंधित विविध प्रश्न पूछे गए। प्राचार्य डॉ. अनुराग मेहता ने बताया कि इस क्विज के पहले भाग में 93 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा शीर्ष 20 विद्यार्थियों को अगले चरण में खेलने का अवसर मिला। पहले राउंड में जहां 40 प्रश्न पूछे गए वहीं दूसरे राउंड में 35 प्रश्न पूछे गए। क्विज का संचालन डॉ. मोहम्मद आबिद ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को क्विज के दौरान ही प्रश्नों से संबंधित विविध जानकारी भी साझा करते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।
क्विज कांटेस्ट के अंतर्गत पहला स्थान बीबीए द्वितीय वर्ष की ऋषिका माहेश्वरी ने अर्जित किया वहीं दूसरे स्थान पर बी.एस.सी फायर एंड सेफ्टी, तृतीय वर्ष के आयुष कुमार सिंह रहे। तीसरे स्थान पर बी.बी.ए के ही छात्र इदरीस मुखिया रहे। विजेताओं को सर्टिफिकेट तथा विजय प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भी ई-सर्टिफिकेट दिए गए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और सटीकता के साथ शीघ्र क्रियान्वयन करने की प्रवृत्ति विकसित करना था। विद्यार्थियों ने भारी उत्साह दर्शाते हुए इसी प्रकार के अन्य और आयोजनों में भी हिस्सा लेने की इच्छा जाहिर की।