उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय फार्मेसी संकाय में फार्मास्युटिकल और हर्बल औषधि अनुसंधान में नवीन नवाचारों विषय पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन, 2023 के प्रथम दिवस के आयोजन पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. लाखन पोसवाल (आर. एन. टी. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर) ने दीप प्रज्जवलित कर संगोष्ठी का शुभारम्भ कर संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। सम्मेलन की स्मारक पुस्तिका का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया।
संगोष्ठी में विभिन्न देशों से आये शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रोें का वाचन किया एवं पोस्टर प्रस्तुति में भाग लिया। मुख्य वक्ता डॉं. फार्कफूम (प्रिंस ऑॅॅफ सॉन्गकला विश्वविद्यालय थाइलैण्ड) डॉं. चैन मीन-हुआ (चूँग-युआन किश्चियन, विश्वविद्यालय, ताइवान) एवं डॉं. विवेक जैन (मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर) ने मानवीय जीवन में फार्मास्युटिकल एवं हर्बल फार्मुलेशन के महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुति किया। प्रथम दिवस में मंच का संचालन डॉं. माया शर्मा एवं श्रीमती प्रिंयका चौहान द्वारा किया गया। प्रो. बी पी शर्मा (ग्रुप प्रेसिडेंट पेसिफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुर) प्रो. के. के. दवे (कुलपति पेसिफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुर) प्रो. हेमन्त कोठारी (डीन पी. जी. स्टडीज), विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. पी. के. चौधरी एवं आयोजन के सचिव डॉ.सुरेश कुमार देव ने बताया कि संगोष्ठी में फॉर्मेसी के विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। संगोष्ठी कमेटी के अन्य सदस्य डॉ. जयेश द्विवेदी, डॉ. राजेश खतुरिया, डॉ. माया शर्मा, अंकित पालीवाल, प्रियंका चौहान, अनुक्रमण सिंह, विजय सिंह, दिलीप कुमार, मोहिनी विश्वास, डॉ. प्रीती सोलंकी, डॉ. प्राची व्यास ने संगोष्ठी के कार्यक्रम की जानकारी दी। संगोष्ठी में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं फॉर्मेसी संस्थानों के प्राचार्य, व्याख्याता एवं विद्यार्थियों ने शिरकत की।