पेसिफिक कॉलेज ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज विज्ञान महाविद्यालय द्वारा पर्यावरण-अनुकूल क्ले आधारित मॉडल रचना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विज्ञान के सभी विषयों से आये छात्रों के बीस समूहों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रों ने डीएनए मॉडल, मस्तिष्क संरचना, हृदय, कोरोना वायरस, उत्सर्जन तंत्र, पादप कोशिका और जंतु कोशिका , न्यूरॉन आदि पर बहुत ही सुंदर मॉडल प्रस्तुत किए l
प्रो. एस. सी. आमेटा एवम प्रो. एसडी पुरोहित ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. के. के. दवे अध्यक्ष पेसिफिक विश्वविद्यालय तथा शरद कोठारी रजिस्ट्रार पेसिफिक विश्वविद्यालय ने छात्रों को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने एवं रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रो दिलेन्द्र हिरन निदेशक विज्ञानं एवं तकनिकी विभाग ने बताया की इस प्रकार की गति विधियों से छात्रों में कौशल तथा सृजनात्मक को बढ़ावा मिलता है। डॉ. राखी मेहता और शिखा वर्मा ने कार्यक्रम कl संचालन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सभी संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।