टाउनहॉल से पैदल जगदीश मंदिर जाएंगे समर्थकों के साथ
उदयपुर। कांग्रेस ने जहां रविवार को 43 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी जिसमें सलूम्बर से रघुवीर मीणा, खेरवाड़ा से दयाराम परमार, संयम लोढ़ा, प्रतापसिंह खाचरियावास, रघु शर्मा आदि को प्रत्याशी बनाया गया है। उधर भाजपा की शनिवार को आई दूसरी लिस्ट के बाद हंगामा मचा हुआ है। अनुशासित पार्टी मानी जाने वाली भाजपा में उदयपुर से प्रत्याशी ताराचंद जैन के विरोध में नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी खुलकर सामने आ गए हैं वहीं राजसमंद से दीप्ति किरण माहेश्वरी का भी विरोध किया जा रहा है। चित्तौड़गढ़ में भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपतसिंह राजवी को प्रत्याशी बनाए जाने और निवर्तमान विधायक चन्द्रभान आक्या के समर्थन में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का भयंकर विरोध हुआ।
रविवार को उदयपुर में उपमहापौर पारस सिंघवी के समर्थन में हुई बैठक में जहां समर्थकों ने पारस तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए वहीं सिंघवी ने सभा को संबांेधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व को पुनर्विचार करना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिसे प्रत्याशी बनाया गया है वो सनातनी और धर्म विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि यह उदयपुर की जनता का अपमान है। उन्होंने सोमवार सुबह 10 बजे टाउनहॉल से जगदीश मंदिर तक पैदल चलकर ठाकुरजी से सद्बुद्धि देने का आग्रह करने का निर्णय किया। उन्होंने सभा में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति से पांच पांच व्यक्ति लाने का आग्रह किया। उधर ताराचंद जैन ने कहा कि मेरे लिए पार्टी सर्वोपरि है। पार्टी ने मेरी 45 साल की सेवाओं को देखते हुए यह आदेश दिया है।
उधर राजसमंद में दीप्ति के विरोध में पार्टी कार्यालय में काफी तोड़फोड़ की गई। कुर्सियां उठाकर पटकी गई। उधर चित्तौड़गढ़ में आक्या ने कहा कि एनएसयूआई से एबीवीपी में आए आज प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी ने मुझसे बैर निकाला है। उन्होंने जानबूझकर मेरा नाम काटा।