रंगोली के माध्यम से विधार्थियों ने किया अपनी कला का प्रर्दशन
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल विष्वविघालय की ओर से सांस्कृतिक फेस्टिवल स्पंदन 2023 का आज विधिवत आगाज हुआ। चार दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल का उद्घाटन विश्वविधालय के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल, सीईओ शरद कोठारी, वाइस चासलर डा. एपी गुप्ता, पीएमसीएच के डीन डा. एमएम मंगल, वाइस प्रिसिपंल विनोदिनी वराडे, डेन्टल कालेज के प्रिसिपल डा. रवि कुमार, नर्सिग कालेज के डीन डा. के.सी.यादव, फीजियोंथेरेपी कालेज के डा. जफर खान, असिस्टेट डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर नीरज चपलोत एवं कार्यक्रम समन्वयक डा. ईशा श्रीवास्तव ने किया।
आज मटकी फोड और रंगोली के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला का प्रर्दशन किया। विधार्थीयो ने भगवान श्रीराम द्वारा रावण बघ एवं भगवान के अयोघ्या आगमन पर दीपोत्सव को रंगोली के माध्यम से जीवन्त किया।
विष्वविघालय के वाइस चासलर डा. एपी गुप्ता ने बताया कि 29 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले इस फेस्टीवल में मेडिकल, डेन्टल, नर्सिग एवं फिजियोथेरेपी कालेज के छात्र एवं छात्राऐ भाग लेगें। इस दौरान रंगोली, एकल नृत्य, कविता पाठन,एकल गान, अन्ताक्षरी, पोस्टर मेकिंग, मेहॅदी प्रतियोगिता, हास्य प्रतियोगिता, पेन्टिग, टास्क गेम, फैशन शो, ग्रुप डास एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाऐगा। कार्यक्रम का समापन 29 अक्टूबर को रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरूस्कार वितरण के साथ होगा।