भाजपा का टिकट यानी जीत की गारंटी
उदयपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विकास बारेठ ने कहा कि विधानसभा टिकट वितरण के बाद हुए छोटे-मोटे विरोध कोई विरोध नहीं है। जब परिवार बड़ा होता है तो छोटे मोटे झगड़े चलते ही हैं। यह विरोध बताता है कि भाजपा का टिकट जीत की गारंटी है। वे गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उदयपुर में उप महापौर द्वारा सड़क पर उतरने और स्वाभिमान रैली नामक प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये छोटे मोटे विरोध हैं। पार्टी सभी से बात कर रही है और जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने झुंझुनूं में प्रियंका वाड्रा की सभा को राजनीतिक पर्यटन दौरा बताते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में अराजकता फैली हुई है। वे किसी पीड़ित के पास नहीं गई। संवेदनात्मक नहीं भले नाटकीय तरीके से ही जाती लेकिन जाना चाहिए था। राज्य के मुख्यमंत्री को कड़ा संदेश देना चाहिए था लेकिन हम इंतजार करते रहे और ऐसी कोई कार्रवाई का संदेश नहीं आया। उन्होंने कहा कि 12 साधु-संतों की हत्या हो चुकी है। 17 पेपर लीक हुए लेकिन उन्होंने किसी पर भी कुछ नहीं कहा। संवेदनात्मक होने का सिर्फ नाटक किया। इस अवसर पर गजपालसिंह राठौड़, मोहित सनाढ्य, चंचल अग्रवालख् यशवंत मण्डावरा, खुशबू मालवीय, आदि मौजूद थे।