उदयपुर। पेसिफिक सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ पेसिफिक खेल मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. हेमंत कोठारी अध्यक्ष पेसिफिक क्रीड़ा.मंडल यह विशिष्ट अतिथि डॉ. दिलेंद्र हिरन निर्देशक पेसिफिक इंजीनियरिंग कॉलेज थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कला महाविद्यालय के समन्वयक डॉ. सौरभ त्यागी ने अतिथियों को पगड़ी एवं उपरना पहनकर उनका स्वागत किया। अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि प्रो. कोठारी ने विद्यार्थियों को खेल के महत्व और खेल भावना की जानकारी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि डॉ. हिरन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लगभग 10 संगठन महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न खेल प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. चंद्रेश सोनी, डॉ. हेमंत पांडे, डॉ नीलम, डॉ गगन, डॉ महेंद्र सिंह, इलीयास, जय सिंह, रोहित आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद की रस्म डॉण् अबरार अहमद ने अदा की कार्यक्रम में कला महाविद्यालय के विभिन्न संकाय सदस्य डॉ. लीना शर्मा, डॉ. मनोज दाधीच, डॉ. मिनाक्षी पंचल, ललित शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉण् मनोज दाधीच ने किया।