उदयपुर। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट द्वारा अन्तर महाविद्यालय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उदयपुर संभाग के कुल 10 कॉलेजों की टीमों ने विभिन्न विषयों पर नाटक का मंचन किया गया। सांस्कृति क्लब की अध्यक्षता में अभिनय कला की अभिव्यक्ति को साकार करने हेतु ड्रामा प्रतियोगिता ‘‘स्टोरिज ऑन स्टेज’’ का आयोजन किया।
सभी टीमों ने अलग-अलग विषय पर आधारित लघु नाटिका तैयार की। छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया गया जहाँ विभिन्न छात्रों ने शैक्षणिक ज्ञान एवं प्रबंधन के गुर जैसे टीम बिल्डिंग, कॉओरडिनेशन आदि प्रेक्टिकल अपरोच द्वारा सीखें। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दिपिन माथुर, डीन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की अध्यक्षता में किया गया। पेसिफिक युनिवर्सिटी के प्रेसीडेन्ट प्रोफेसर केके दवे एवं पीजी स्टीडीज डीन प्रोफेसर हेमन्त कोठारी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन से लाभान्वित किया। प्रोफेसर दिपिन माथुर ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रचनात्मक क्षमताओं को विकसित करने के लिए नाट्य मंच सबसे अच्छा माध्यम है, जिसमें छात्र अपने कम्युनिकेशन स्किल अभिव्यक्ति प्रस्तुतीकरण एवं अवसरों को बेहतर रूप से विकसित करता है।
कार्यक्रम में विभिन्न विषयों जैसे बाल विवाह, मनुष्य एवं इंटरनेट (आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स) नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, सोशल इनकाउण्टर का मंचन किया गया। विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर अपने दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक वर्कमोब प्रा. लिमिटेड के सीनियर कनटेंट एडिटर एवं लेखक रमेश मोदी, नाट्यांश के फाउन्डर एण्ड सैकेट्री अमित श्रीमाली एवं टीम कॉर्डिनेटर नाटयांश मोहम्मद रिजवान ने किया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें जिन्दगी में नाट्य की महत्ता को बतलाया।
सांस्कृतिक क्लब की संयोजिका डा. पल्लवी मेहता ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विजेता के नाम घोषित किए। नाट्य प्रतियोगिता में गुरूनानक गर्ल्स कॉलेज की टीम विजेता रहीं। फर्स्ट रनरअप पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेन्ट एवं टीम यूसीसीएमएस द्वितीय रनरअप रही। नाट्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अभिनय याशु दिक्षित एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनायिका अंजली शर्मा रहे। अंत में डा. मेहता ने सभी प्रतिस्पर्धियों को धन्यवाद एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी।