उदयपुर। पेसिफिक यूर्निवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजिनियरिंग ने एचडीएफसी बैंक व पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी साथ 2 दिसम्बर 2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. के.के. दवेे, प्रो. हेमंत कोठारी , डीन, पी.जी. और प्रो. दिलेेंद्र हिरन, फैकल्टी चैयरमैन, फैकल्टी ऑफ इंजिनियरिंग ने किया।
उन्होने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा रक्तदान से न केवल कई लोगों की जान बचाई जा सकती है बल्कि इससे स्वयं के शरीर को भी कई फायदे होते है। एचडीएफसी बैंक के कोरपोरेट सोशियल रिसपोन्सीबिलिटी के अन्तर्गत इस प्रकार का आयोजन किया गया। एचडीएफसी बैंक की तरफ से पलका जैन, अभिषेक टांक एंव पुनित मुर्डिया मौजूद थे। फैकल्टी चैयरमैन प्रो. दिलेेंद्र हिरन ने छात्रों और स्टाफ सदस्यों को इस नेक काम में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य कार्य है और इससे हमें समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम का समवन्य डॉ. रितु खन्ना और श्री दीपक व्यास द्वारा किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।