विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं का स्कूली विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय की ओर से स्कूली विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए तीन दिवसीय स्कूल चैंपियनशिप कार्यक्रम विद्यार्थियों को पुरूस्कार वितरण के साथ विधिवत सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डायरेक्टर कविता पाठक, विशिष्ट अतिथि डिप्टी डायरेक्टर कमलेन्द्र सिंह राणावत, महेन्द्र कुमार जैन एवं पेसिफिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक अमन अग्रवाल मौजूद रहे। समारोह के इस अवसर पर पेसिफिक विश्वविधालय के प्रो. केके दवे, प्रेसिडेन्ट पाहेरए डीन पीजी प्रो. हेमन्त कोठारी ने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों ने कला, साहित्य, विज्ञान और तकनीकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपसिथत रहे।
विद्यार्थियों के विभिन्न खेत्र में बौद्धिकए मानसिक एवं भावनात्मक विकास हेतु स्मा स्कूल पोस्टर विमोचन भी किया गाया जो 10 मई को आरम्भ होगा।पेसिफेस्ट कार्यक्रम – 2024 में क्विज काम्पिटीशन में सार्थ खंडेलवाल, मोनल भाटिया, काव्या जैन, ललित सिंह राजपूत, युवराज सिंह, मनस्वी सिंह राव, नीलाक्षी पानेरी, आंचल चैहान, दिशिता गर्ग, लावण्या मित्तल तो वाद.विवाद प्रतियोगिता में जश्न चावत, स्वास्तिका शर्मा, केवल्य जैन, कृष्णा प्रताप सिंह विजयी रहे। रंगोली प्रतियोगिता में राशि जोशीएसाक्षी कुमावत, हेमंत देवड़ा, पायल देवड़ा, हरिओम मिश्रा, प्रीतेश पटेल, राधिका भील एवं नाजिस तो वही पोस्टर कॉम्पिटीशन में ग्रेसी सिंह राव, विनिशा शर्मा, काव्या गोयल, मंजू मेघवाल, हिमांशी त्रिवेदी एवं कविता.पाठ में चाहत खंडेलवाल, प्रवीना मेघवाल, रुद्राक्ष माथुर, भूमिका साहू ने पुरूस्कार जीता। कार्यक्रम में एकल नृत्य में रद्धि बालचंदानी, विदुषी बया, प्रियांशी जोशी, कुशल गर्ग, ख्याति सोनी एवं समह नृत्य में दशीता माहेश्वरी, प्रणवी शाह, मान्या शर्मा, यक्षिता टेलर, आफरीन झा, भूमिका गोधा, याना जैन, सुनिधि सिंह, तन्वी सुयाल, गीत सुहालका, हिमाक्षी, दर्श श्रीमाली, हिमांक्षी माली, शैली सुथार, परी खत्री, कुसुम गमेती, पूनम गमेती, केसर गमेती, हेमलता गमेती, पायल गमेती, भूमिका गमेती, मोनिका गमेती, मिनाक्षी गमेती, चंदा गमेती, कृष्णा, दीपिका, खुशी यादव, खुशी भांड विजेता चुने गए वही दूसरी ओर गायन में लकी भारती, आयशा अली मंसूरी, सचिन शर्मा, प्रथमेश सुवा, तनीषा सोनी ने पुरूस्कार जीता।
कार्यक्रम में कहानी कहने की कला में काव्या टाक, जोहा नकवी, अविराज सिंघवी, नेहा रावत ने तो वही शब्द संगम उत्सव में किमाया भारद्वाज, अदिति कुमार, अवनि दुग्गर, पार्थ टाक, तन्वी कुमावत, कृष्ण प्रताप सिंह तो ड्राइंग एवं पेटिंग में रिया वैष्णव, मनस्वी सिंह राव, रुद्राक्ष पटेल, नव्या अश्वनी के साथ ही निबंध लेखन में निकिता सुखवाल, टिया पालीवाल, रश्मि साहू, मयंक पटेल तो एकाभिनय में मुर्तजा खान, मोहेज कुतुभ, दक्ष सालवी, अदिति कुमार आदि को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान एवं इंजिनियरिंग प्रदर्शनी में अम्बेर जैन, भूमिक दुबे, गर्वित शर्मा, यशवर्धन सिंह, कुलदीप मेघवाल, राहुल सालवी विजयी रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रथम, द्वितिय, तृतीय एवं सांत्वना विजेताओं को पुरूस्कार एवं सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता की चल वैजयन्ती दिल्ली पब्लिक स्कूल को प्रदान की गयी।
विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के चेयरमैन प्रो. दिलेन्द्र हिरण ने सभी अतिथियोंएप्रतिभागियों और शिक्षकों को धन्यवाद दिया, जिन्होने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। संचालन डॉ. मेहन्दी शर्मा ने किया।