रोटरेक्ट क्लब एश्वर्या द्वारा रंगारंग विंटर बॉल कार्यक्रम आयोजित
उदयपुर। रोटरक्ट क्लब ऐश्वर्या उदयपुर की ओर से आज शिल्पग्राम स्थित मेवाड़ बेंक्विट में रंगारंग में विंटर बॉल कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एनसीसी हेडक्वार्टर के कर्नल धीरेन्द्रसिंह,,आर्मी वूमन वेचलफेयर से प्रियंका अहलावत, जीएसटी के संयुक्त आयुक्त मनीष बक्षी, एडीएम उदयपुर शैलेष सुराणा थे।
क्लब अध्यक्ष एश्वर्यासिंह ने क्लब के सर्विस प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नृत्य प्रस्तुति और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कलाकार भारत वर्मा (भारत के पहले बॉडी परकशनिस्) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक आकर्षक कला प्रदर्शन कर सभी को उत्साहित किया। रोटरेेक्ट क्लब के युवा सदस्यों की भागीदारी ने सभी को जोश से भर दिया। डॉ. सीमासिंह ने बताया कि क्लब ने डबोक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवाखेड़ा को गोद लिया। जिसके तहत उसमें एक क्लास रूम का फर्नीचर, 4 कम्प्यूटर व 5 पंखे प्रदान किये जायेंगे। जिसकी घोषणा आज की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन समिति की सदस्य क्लब की सरंक्षक डॉ.सीमा सिंह,एनआईसीसी डॉ.स्वीटी छाबड़ा, अंकित माथुर, व हार्टबीटर्स डांस एकेडमी के भारत वर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अंकित माथुर ने किया।
इस रंागरंग कार्यक्रम में आयोजित डांस प्रतियोगिता में अर्पितसिंह को विंटर किंग और आरूषी जैन को विंटर क्वीन पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। पुरूस्कार स्वरूप दोनों को क्राउन पहनाया गया।इसके अलावा सभी प्रतिभागियों अर्पेश जैन,राहुल,अंगद छाबड़ा,पवित्र, दीवम,ललिता सेन,अवनिका,खुशी को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का अंत सचिव सनय उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।