सुनील गोठवाल
विश्व व्यापार संगठन के तेरहवें मंत्री स्तरीय सम्मेलन में पेसिफिक विश्वविद्यालय समूह के ग्रुप प्रेसीडेण्ट प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा को स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि के रूप दो परिचर्चाओं के संयोजन को अनुमोदन प्राप्त हुआ है। संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में फरवरी 26 से 29, 2024 को हो रहे विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के द्विवार्षिक मंत्री स्तरीय सम्मेलन में प्रोफेसर शर्मा स्वैच्छिक संगठन प्रतिनिधि के रूप में प्रत्यायित किये गए हैं। उन्हें इस सम्मेलन में 27 एवं 28 फरवरी को स्वैच्छिक संगठनों की गतिविधियों के अन्तर्गत दो परिचर्चाओं के संयोजन हेतु अनुमोदन दिया गया है।
प्रो. शर्मा द्वारा दोनों ही परिचर्चाओं का आयोजन अबूधाबी नेशनल एक्जीबिशन सेन्टर में किया जाएगा, जहाँ विश्व व्यापार संगठन के 164 सदस्य देशों के वाणिज्य मंत्रियों का द्विवार्षिक मंत्री स्तरीय सम्मेलन हो रहा है। इन परिचर्चाओं के लिये प्रोफेसर शर्मा को एक-एक कांन्फ्रेन्स हॉल का दोनों दिनों के लिए आवंटन किया गया है। इस सम्मेलन में विश्व व्यापार संगठन के उन्नत 164 सदस्य देशों के वाणिज्य मंत्रियों के अतिरिक्त 25 देशों की सरकारों के प्रतिनिधी भी पर्यवेक्षक के रूप में आमन्त्रित किये गये हैं।
प्रोफेसर शर्मा द्वारा 27 फरवरी को विश्व व्यापार संगठन के बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के अनुबंध में ‘‘स्वतः अनिवार्य अनुज्ञापन‘‘ पर परिचर्चा का संयोजन करेंगे। पेटेण्ट वाली दवाईयों के मूल्यों के नियन्त्रण में स्वतः अनिवार्य अनुज्ञापन का प्रावधान एक प्रभावी समाधान सिद्ध हो सकेगा। दूसरे दिन 28 फरवरी को वे विश्व व्यापार संगठन के ‘‘बहुपक्षीय व्यापार समझौतों पर हो रहे विवादों के निवारण हेतु विविध बहुपक्षीय समझौतों में आवश्यक पुनरीक्षण की सम्भावनाओं‘‘ पर परिचर्चा आयोजित करेंगे। इससे विश्व व्यापार संगठन के समझौतों को सन्तुलित किया जा सकेगा। विश्व व्यापार संगठन के द्विवार्षिक मंत्री स्तरीय सम्मेलनों में प्रो. शर्मा 2003 के केन्कुन (मेक्सिको) के सम्मेलन से भाग लेते आ रहे हैं।