पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टिट्यूट आफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट में “Be a Hero in Road Safety” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। निर्देशक (पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट) डॉ मुकेश श्रीमाली ने बताया कि इस सेमिनार के मुख्य अतिथि श्री कुलदीप शर्मा (Add. District Judge and Secretary, District Legal Service Authority, Udaipur) व मुख्य वक्ता आदर्श कुमार (Traffic Inspector, Rajasthan Police) थे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
प्रोफेसर केके दवे (प्रेसिडेंट, पाहेर यूनिवर्सिटी ) व डॉ मुकेश श्रीमाली ने मुख्य अतिथि श्री कुलदीप शर्मा व मुख्य वक्ता आदर्श कुमार का स्वागत किया। प्रो. दवे ने छात्रों को वाहन चलते समय सुरक्षा के महत्व को बताया I डॉ मुकेश श्रीमाली ने छात्रों को ट्रैफिक के नियम के बारे में बताया व उन्हें पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया Iमुख्य अतिथि श्री कुलदीप शर्मा जी ने बताया की ट्रैफिक के नियम किसी न किसी वैज्ञानिक प्रक्रिया का अनुसन्धान करके ही बनाये गए है। उन्होंने छात्रों को मोटर वेहिकल एक्ट, वाहन के लाइसेंस की प्रक्रिया एवम विभिन्न प्रकार के लाइसेंस के बारे में साथ ही विभिन्न प्रकार की वाहन बीमा पोलीसी के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य वक्ता आदर्श कुमार ने छात्रों को रोड पर एक्सीडेंट होने के कारणों को व उनसे बचाव के बारे में बताया। आदर्श ने सीट बेल्ट, हेलमेट, गति सीमा एवं रोड पर लगे हुए विभिन्न प्रकार के चिन्ह के महत्व को बताया I श्री नीरज श्रीमाली द्वारा वोट आफ थेंक्स दिया गया। संचालन डॉ रत्ना सिसोदिया व अमोस मार्क द्वारा किया गया।