पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय डिजिटल और एनालेटिक्स कॉन्क्लेव के अंतर्गत 11 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। हैकाथॉन की विजेता टीम जिसने की कोडिंग के माध्यम से बेहतरीन सॉफ्टवेयर डेवलप किया उसे 21000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 7000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। अन्य प्रतिस्पर्धाओं में विजेताओं को 11000 व उपविजेताओं को 5000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी गई।
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, नई दिल्ली के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रणजीत मेहता ने इंडस्ट्री की अपेक्षाओं के अनुरूप तकनीकी कौशल डेवलप करने हेतु पेसिफिक युनिवर्सिटी के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज का समय उन्नत तकनीक और प्रौद्योगिकी के साथ बेहतर तालमेल करते हुए आगे बढ़ने का है। व्यापार जगत में डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का बहुतायत से प्रयोग हो रहा है ऐसे में विद्यार्थियों को इन उभरते क्षेत्रों में अध्ययन के दौरान यदि महाराथ हासिल हो जाए तो उन्हें इंडस्ट्रीज में अच्छा मुकाम हासिल होगा।
विशिष्ट अतिथि न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुभाष मिढा ने उत्साह पूर्वक कहा कि पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों में डिजिटल और एनालेटिकल स्किल का विकास होगा और वे तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के साथ करना सीखेंगे। युवाओं को अच्छा रोजगार दिलाने, इंडस्ट्री को ऊंचा उठाने और भारत को विकसित देश बनाने के लिए इस प्रकार के आयोजन बेहद अर्थपूर्ण है।
पेसिफिक समूह के चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को बधाई देते हुए बताया कि आधुनिक तकनीकों और रचनात्मकता के समिश्रण का यह अनूठा कॉन्क्लेव रहा जिसके तहत विद्यार्थियों ने डेटा विज्वलाइजेशन, डेटा विश्लेषण एवं ऑटोमेशन से संबंधित अवधारणाओं, सिद्धांतों और प्रयोगों की समसामयिक उपयोगिता समझी। रजिस्ट्रार शरद कोठारी के अनुसार पेसिफिक वि.वि. इस प्रकार के स्किल डवलपमेंट कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करता रहेगा जिससे विद्यार्थियों के कौशल और आत्मविश्वास में वृद्धि हो।
डीन पी.जी. स्टडीज प्रो. हेमन्त कोठारी ने कॉन्क्लेव की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि रोबोटिक्स, सॉफ्टवेयर, एनालेटिक्स टूल, प्रोसेसिंग सामग्री निर्माण और डिजिटल गेमिंग जैसी तकनीकी चीजों को बहुत ही सरल और सहज रूप से कॉन्क्लेव में प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों को समझने का अवसर मिला। ज्ञात हो कि इस कॉन्क्लेव में नई दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, जयपुर, वड़ोदरा, मंदसौर, उदयपुर आदि शहरों के 70 महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया।