उदयपुर। ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जयपुर में ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी, सिक्स-ए-साइड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें पेसिफिक विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की महिला वर्ग टीम ने रजत पदक हासिल किया।
विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड चेयरमेन प्रो. हेमंत कोठारी ने टीम को शुभकामनाएं दी एवं सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत पंड्या ने सभी खिलाडियों का उपरना पहनाकर स्वागत किया किया और बधाई दी। उप प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र सिंह चुण्डावत ने खिलाडियों का बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व के क्षण है क्योंकि पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया। साथ ही कहा कि आगे भी यह प्रदर्शन जारी रखे। इस अवसर पर टीम मेनेजर अक्षत सिंह एवं कोच गुन्शा कँवर एवं संघटक महाविद्यालय के सभी डीन, डायरेक्टर तथा शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।