निशुल्क जांच, परामर्श के साथ ऑपरेशन की सुविधा
उदयपुर. अग्रवाल वाइब्रेंट व पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के साझे में 28 अप्रैल को आरएमवी स्कूल में निशुल्क चिकित्सा शिविर सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। संस्थान की ओर से आमजन के लिए लगाए जाने वाले शिविर में जांच के साथ चयनित रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन भी होगा।
ग्रुप के अनिल अग्रवाल ने बताया कि शिविर का शहर में प्रचार व प्रसार के लिए शिविर के पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल वाइब्रेंट ग्रुप के संयोजक स्वप्निल अग्रवाल व पारुल अग्रवाल ने किया। संयोजक पारुल अग्रवाल ने बताया कि आरएमवी के केंद्रीय सभागार में होने वाले खास शिविर में अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श मिलेगा। साथ ही परामर्श, जांच, भर्ती, ऑपरेशन के साथ नाक, कान, गला के ऑपरेशन व मोतियाबिंद के लैंस भी निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर कुलदीप गोयल, नीरज अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, प्रवीण कानाेडिया, रूचिपिति आदि मौजूद थे। अंत में धन्यवाद की रस्म प्रवीण अग्रवाल ने अदी की।