पेसिफिक विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय, कला संकाय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वार्षिक महोत्सव 2024 का शुभारंभ 24 अप्रैल 2024को एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रोफेसर के.के. दवे, स्नातकोत्तर अध्ययन विभाग के डीन प्रो. हेमंत कोठारी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अध्यक्ष प्रो दिलेन्द्र हिरेन और पेसिफिक कला एवं मानविकी महाविद्यालय के डॉ. सौरभ त्यागी द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ किया गया।
पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें रंगोली, विज्ञापन सेल्फी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, मेहंदी, कोलाज मेकिंग, ट्रेजर हंट, नॉनफायर कुकिंग और एक मिनट का गेम शो शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। वहीं, सभी प्रतिभागियों को (सहभागिता) का प्रमाण पत्र दिया गया।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो. के.के. दवे, ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वहीं, स्नातकोत्तर अध्ययन विभाग के डीन प्रो. हेमंत कोठारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम कॉलेज जीवन में बहुत उपयोगी होते हैं, क्योंकि इससे छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में प्रो. दिलेन्द्र हिरेन ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रितु खन्ना और श्री प्रवीण जागेटिया ने सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सौरभ त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में साइंस कॉलेज के डीन प्रो एस. सी. आमेटा भी मौजूद रहे। मंच का संचालन डॉ. नरेश मेनारिया और डॉ. देवनिता पोली द्वारा किया गया। वार्षिक महोत्सव का पहला दिन काफी सफल रहा और छात्रों में खूब उत्साह देखने को मिला।