लोकतंत्र के प्रति हर वर्ग ने पूर्ण उत्साह के साथ निभाया दायित्व
संभागीय आयुक्त ने परिजनों के साथ किया मतदान, कलक्टर ने बूथों का किया निरीक्षण
सुनील गोठवाल
उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत उदयपुर जिले में शुक्रवार को आयोजित लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस पर हर वर्ग ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि पात्र मतदाताओं अपना कीमती वोट डालकर राष्ट्रहित में अपना दायित्व निभाया। जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल के निर्देशन में इलेक्शन टीम उदयपुर ने पूर्ण मुस्तैदी के साथ निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सक्रिय भागीदारी निभाई। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार इस बार मतदान केन्द्रों पर विशेष नवाचार किये गये। सजे-धजे मतदान केन्द्रों पर उत्सव का माहौल देखा गया। उदयपुर शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचल में अल सुबह से लेकर देर शाम तक मतदाताओं की कतार देखी गई।
संभागीय आयुक्त श्री भट्ट ने परिवार सहित किया मतदान
उदयपुर के संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट अपने वयोवृद्ध माता-पिता एवं पुत्री के साथ सेंट मेरी स्कूल में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान पश्चात श्री भट्ट ने अपने परिजनों के साथ अमिट स्याही वाली उंगली दिखाकर फोटो खिंचवाया और सभी से मतदान की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने जिले में विभिन्न बूथों का अवलोकन किया। उन्होंने श्रमजीवी कॉलेज, फतेह स्कूल, देबारी आईटीआई कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय मावली आदि मतदान केंद्रों का अवलोकन कर मतदाताओं से बातचीत की और उनके पहचान पत्र देखे। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। कलक्टर ने मावली एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
असम के महामहिम राज्यपाल श्रीमान गुलाबचंद जी कटारिया गुरुवार से मुंबई थे मुंबई से शुक्रवार को दोपहर पहुंच परिवार सहित अपने मतदान केंद्र राजस्थान आवासन मंडल हिरण मगरी सेक्टर 11 पहुंच मतदान किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और कई मायनों में यह अभूतपूर्व है। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता कटारिया भी उनके साथ थी।
लोकसभा सांसद प्रत्याशी मन्नालाल रावत का मतदान केंद्र हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित नवजीवन स्कूल प्रातः करीब 7:15 पर पहुंचे उनके साथ उनकी धर्मपत्नी उनके पुत्र और परिवार के स्टाफ के अन्य सदस्य भी साथ थे ने अपना मतदान किया।