22 दिन तक आईसीयू में मरीज रहा भर्ती
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में लिवर से जुड़ी एक बीमारी हेपैटिक एन्सेफैलोपैथी के मरीज का सफल उपचार कर नया जीवन दिया। दरअसल 52 बर्षीय मरीज को परिजन बुखार,भूख न लगने,कमज़ोरी एवं विहोशी की हालत मे पीएमसीएच के इमरजेन्सी मे लेकर आए। जहा मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा.वीके गोयल एवं उनकी टीम ने मरीज की गंभीर हालत को देखतें हुए तुरन्त आईसीयू में भर्ती किया एवं जाचें कराई तो पता चला की मरीज को लिवर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी हेपैटिक एन्सेफैलोपैथी है। जिसका अगर समय पर इलाज न किया जाए तो यह सीधे दिमाग पर असर करती है। मरीज के परिजनो ने बताया कि मरीज 20 साल से अधिक समय से शराब का सेवन रोज़ाना करता था एवं पिछले 15 दिन से बुखार आना व अनियमित आहार, पेशाब कम आना जैसी शिकायत कर रहा था।
मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. वीके गोयल ने बताया कि मरीज की जांच करने पर पता पड़ा की मरीज़ के लिवर में सूजन है साथ ही उसकी गुर्दे पर भी असर पड़ा है। बेहोशी के कारण मरीज़ को खाना भी नाक के रास्ते से ही दिया गया। मरीज़ एन्सेफैलोपैथी ग्रेड 3 में था। धीरे धीरे मरीज़ की स्थिति सुधरी,पहले गुर्दे की स्तिथि ठीक हुई, फिर खून में इन्फेक्शन, और फिर धीरे धीरे होश आना शुरू हुआ। करीब 22 दिन आईसीयू, 8 दिन एचडीयू और 5 दिन प्राइवेट वार्ड में रहने के बाद मरीज़ को होश आया।
डाॅ.गोयल ने बताया लिवर का काम हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालना होता है। अगर लिवर ठीक से काम न कर पाए तो रक्त में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं और इसका सीधा असर दिमाग पर पड़ता है। यह बीमारी उन लोगों में होती है जो लम्बे समय से शराब पीने की वजह से लिवर कमज़ोर हो जाता है। जिसके चलते लिवर की खून को फिल्टर करने की क्षमता कम हो जाती है। इस वजह से खून में गन्दगी (अमोनिया) का असर दिमाग पे पड़ता है और मरीज़ कोमा जैसी स्तिथि में पहुँच सकता है। लिवर में दर्द होना हेपैटिक एन्सेफैलोपैथी का शुरुआती लक्षण होता है और इसके अलावा अगर आपको लिवर में दर्द के साथ-साथ कब्ज जैसी समस्याएं भी हो रही है, तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। मरीज का मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में निःशुल्क इलाज किया गया। रोगी अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है एवं उसे छुट्टी दे दी गई है। परिजनों ने पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल,एक्जीक्यूटिव डाॅयरेक्टर अमन अग्रवाल, सभी चिकित्सकों,मैनेजमेंट, नर्सिंग कर्मियों एवं स्टाफ का आभार जताया।