पेसिफिक विश्वविद्यालय तथा ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय करियर कॉउंसलिंग में लगभग 1000 से ज्यादा विद्यार्थियों को पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा करियर के बारे में जानकारी दी गई जिसमें विद्यार्थियों को बताया गया कि कौन कौन से ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें अपना करियर बना सकते हैं ।
राहुल मेघवाल, निदेशक ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान, उदयपुर ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि अच्छा कैरियर बनाने के लिये 10वीं अथवा 12वीं कक्षा के बाद से ही सही विषय का चुनाव जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
श्री नीरज श्रीमाली प्रिंसिपल पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज ने पेसिफिक विश्वविद्यालय में चलने वाले विभिन्न प्रकार के सभी कोर्स की जानकारी विस्तार से बताई । जिसमें दसवीं पश्चात पॉलीटेक्निक डिप्लोमा, स्नातक स्तर के सभी कोर्सेज जैसे बी.डी.एस. ,बी.टेक., बी.फार्मा, बी.एससी., बीए.बीएड, बी.एससी. होटल मैनेजमेंट ,बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट ,बी.एससी. इन फायर एंड सेफ्टी, बीए इन योगा आदि शामिल हैं । साथ ही स्नातकोत्तर में एम. डिजाइन, एम.एससी. इन डिजाइन, मास्टर इन टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट, एम.एससी. एग्रीकल्चर, एम.ए. इन एजुकेशन, एम.कॉम, मास्टर इन फाइन एंड आर्ट्स, एम.ए. इन योगा, एम.एससी. इन योगा, एम.फार्मा ,एम.लिब.,एमटेक इत्यादि कोर्सेज करवाये जाते हैं ।
इसके अलावा पीजी डिप्लोमा जैसे पी.जी.डी.सी.ए., पी.जी. डिप्लोमा फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन ,पी.जी. डिप्लोमा फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट ,इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, पी.जी. डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स ,पी.जी. डिप्लोमा इन योगा आदि उपलब्ध हैं। प्रतिभाशाली परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए पेसिफिक विश्वविद्यालय विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां उपलब्ध करवाता है । फुल ब्राइट स्कॉलरशिप जिसमें 10वीं अथवा 12वीं में कम से कम 60% लाने पर 20% की शुल्क मुक्ति, स्कूल टॉपर स्कॉलरशिप जिसमें 10वीं अथवा 12वीं कक्षा में स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शत प्रतिशत शुल्क मुक्ति, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 75% शुल्क मुक्ति तथा चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 50% की शुल्क मुक्ति उपलब्ध करवाई जाती है। स्पोर्ट स्कॉलरशिप जिसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा जिला स्तर पर स्पोर्ट्स में भाग लेने वाले विद्यार्थियों दी जाती है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा दी जाने वाली एससी,एसटी तथा ओबीसी बीपीएल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर के. के. दवे ने कंपटीशन एग्जाम फाइट करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा सभी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया।