मेवाड़ प्रीमियर लीग – फ्रेन्चाइजी के लिए खिलाड़ियों का बंटवारा
सुनील गोठवाल
उदयपुर। आगामी बहुचर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट मेवाड़ प्रीमियर लीग के लिए फ्रेन्चाइजीज में खिलाड़ियों का बंटवारा हो गया है। उदयपुर जिला क्रिकेट संघ व 100 स्पोर्ट्स के सुंयक्त तत्वावधान में जल्द ही शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए फ्रेन्चाईजी की मीटिंग हुई और सभी खिलाड़ियों का अलग-अलग 6 टीमों में विभाजन हुआ। उदयपुर में पहली बार हो रही डिस्ट्रीक्ट फ्रेन्चाइजी लीग में दिन व रात में क्रिकेट के मुकाबले होंगे।
मेवाड़ प्रीमियर लीग कमिश्नर महेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में उदयपुर रॉयल्स, भीलवाड़ा वॉरियर्स, चित्तौड़गढ़ चितास, राजसमंद स्टेलियंस, रॉयल राजपुताना कॉनकरर्स और डूंगरपुर ड्रैगन्स की 6 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के लिए ऑईकॉनिक खिलाड़ियों को एक-एक टीम में रखा गया है। आईपीएल खिलाड़ी मानव सुथार उदयपुर रायॅल्स में, आईपीएल खिलाड़ी आदित्य गढ़वाल राजसमंद स्टेलियंस में, रणजी खिलाड़ी अनिरूद्ध सिंह रॉयल राजपुताना कॉनकरर्स में, रणजी खिलाड़ी मोहित जैन भीलवाड़ा वॉरियर्स में, आईपीएल खिलाड़ी अशोक शर्मा डूंगरपुर ड्रैगन्स, आईपीएल खिलाड़ी शुभम गढ़वाल चित्तौड़गढ़ चितास में लिये गये हैं। उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के पीआरओ आर चन्द्रा ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच शिकारबाड़ी में सफेद गेंद से खेले जाऐंगे । इस प्रतियोगिता में निखिल सचदेव, निखिल शुक्ला, रजत छापरवाल, करण सिंह, हितेश पटेल, मुकुल चौधरी, पुष्पेन्द्र सिंह, भरत शर्मा, दिक्षांत वैरागी, और सुमित गोदारा जैसे बड़े खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।