उदयपुर। शिक्षा के साथ-साथ खेलों तथा संस्कृतिक कार्यक्रमों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए पेसिफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुर तथा रेडियो सिटी द्वारा सुपर स्टूडेंट अवार्ड दिए जाएंगे।
उदयपुर के सीबीएसई तथा आरबीएसई बोर्ड से दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण करते हुए विविध खेलों या अन्य सह-शैक्षणिक आयोजनों में जिले/राज्य/राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए पेसिफिक यूनिवर्सिटी विगत 4 वर्षों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बहुआयामी प्रतिभा संपन्न विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर रही है। इसी क्रम में 23 जून को पेसिफिक विश्वविद्यालय के सभागार में भव्य आयोजन के तहत विद्यार्थियों को मेडल, सर्टिफिकेट एवं प्रतीक चिन्ह देते हुए सम्मानित किया जाएगा।
विशिष्ट विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के द्वारा 20 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्तियां भी दी जावेगी। सुपर स्टूडेंट सीजन-4 के पोस्टर का विमोचन पेसिफिक के प्रेसिडेंट प्रोफेसर के.के. दवे डीन पीजी स्टडीज प्रोफेसर हेमंत कोठारी, विज्ञान तथा टेक्नोलॉजी संकाय के चेयरपर्सन प्रो. दिलेन्द्र हिरण तथा अन्य पदाधिकारी ने किया। इस अवसर पर रेडियो सिटी की ओर से की अर्पित त्रिपाठी सेल्स हेड एवं रजत मिघनानी प्रोग्रमिंग हेड मौजूद रहे तथा उन्होंने भी विद्यार्थियों के लिए इस आयोजन को बेहद प्रेरणादायक बताया।
प्रो. दवे के अनुसार सुपर स्टूडेंट अवार्ड के पिछले तीन सीजन में विद्यार्थियों का असीम उत्साह देखने को मिला। इस अवार्ड के माध्यम से विद्यार्थियों के टैलेंट को व्यापक रूप से सराहना मिलती है और विद्यार्थी वास्तव में गौरव का अनुभव करते है। प्रो. हेमंत कोठारी ने कहा कि पेसिफिक यूनिवर्सिटी में सदैव उच्च शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक, सांस्कृतिक और चारित्रिक विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है जिससे कि विद्यार्थी जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता अर्जित करें। सुपर स्टूडेंट अवार्ड सीजन-4 में आवेदन के लिए फार्म पेसिफिक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिन्हें ऑनलाइन भरा जा सकता है।