बांसवाड़ा/ डूंगरपुर। जो विद्यार्थी चिकित्सक बनकर जनसेवा करना चाहते हैं लेकिन भारत मे अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं पाता है उन विद्यार्थियों के लिए एपेक्स एजुकेशन की और से करियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन 22 जून को बांसवाड़ा में तरह 23 जून को डूंगरपुर में किया जा रहा है। सेमिनार में विदेश में जाकर एमबीबीएस करने और करियर बनाने के बारे में विकल्पों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
एपेक्स एजुकेशन की डायरेक्टर चंदा जैन ने बताया कि विगत 21 वर्षों के संस्थान की ओर से हज़ारों विद्यार्थियों को करियर 12वीं के बाद उचित क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में मार्गदर्शन दिया जा रहा है। यहाँ से सलाह लेकर कई विद्यार्थी उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। 22 को बांसवाड़ा में होटल उत्सव, उदयपुर बांसवाड़ा लिंक रोड पर, 23 जून को डूंगरपुर में होटल जोधपुर पैलेस पेट्रोल पंप के पास इस सेमिनार में इंटरनेशनल हायर स्कूल ऑफ मेडिसिन किर्गिज़स्तान से एमबीबीएस करने और भारत आकर नौकरी करने या प्रैक्टिस करने के बारे विस्तृत रूप से समझाया जाएगा। यहां सेमिनार की मुख्य अतिथि किर्गिज़ रिपब्लिक से विशेष रूप से विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु पधारी डॉ. अज़ीज़ा अजहिबेकोवा, सितोरा ज़ाकिरोवा, विशिष्ट अतिथि डॉ एस नदीम, डॉ ओशीवा चौधरी विद्यार्थियों से बात करेंगे।