पेसिफिक विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एवं डिपार्टमेंट ऑफ योगा के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इस अवसर पर पैसिफिक विश्वविद्यालय के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, रजिस्ट्रार शरद कोठारी एवं प्रेसिडेंट के के दवे स्पोर्ट्स बोर्ड चेयरमैन प्रोफेसर हेमंत कोठारी ने योग दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के अनुसार सभी योगाभ्यासों एवं प्राणायाम का अभ्यास योगाचार्य डॉ जसवंत मेनारिया के मार्गदर्शन में किया गया । कार्यक्रम में प्रोफेसर दिलेंद्र हिरण, प्रोफेसर डीपिन माथुर, विनोद कुमार भदोरिया, देवेंद्र सिंह, पुष्पा मेहुदू, शंकर चौधरी डॉ कपिलेश तिवारी एवं सभी फैकल्टी ने मौजूद रहकर योग किया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ हेमंत पांड्या ने दिया।
पीएमसीएच में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगाभ्यास
पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में अपनी भागीदारी निभाने के उदद्ेष्य से सरकार के तयषुदा कार्यक्रम के अनुसार योगाभ्यास किया गया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर विष्वविधालय के वाइस चासलर डा. एमएम मंगल ने कहा कि योग इस विष्व में एक ऐसी विधा है जिसके द्वारा मनुष्य न केवल वृध्दावस्था में युवाओ के समान फिट रह सकता है बल्कि सुन्दर भी बन सकता है। इस अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में पेसिफिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पीटल,पेसिफिक डेन्टल कालेज एण्ड रिसर्च सेन्टर के साथ साथ विष्वविधालय के संगठक कालेजों के विधार्थियो एवं फैकल्टी मेम्बरो ने भाग लिया। इस अवसर पर पीएमयू की प्रो.वीसी एवं फिजियोलॉजी की प्रोफेसर डॉ.संगीता चैहान, बायोकैमिस्ट्री विभाग की प्रोफेसर एवं हेड डॉ.नीता साही, जनरल सर्जरी में प्रोफेसर एवं योग प्रशिक्षक डॉ.गुरुदत्त बसरूर सहित अन्य डीन एण्ड डायरेक्टर उपस्थित रहे।