उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल मैं नर्सिग कर्मियों के लिए डायबिटीज जागरुकता एवं इंसुलिन के उपयोग,रखरखाव पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. निलेष पतीरा नें नर्सिग कर्मियों को डायबिटीज एवं इंसुलिन से जुडी भ्रातियों एवं इंसुलिन के लगाने के सही तरीकों पर चर्चा की।
डा. पतीरा ने कहा कि पचास फीसदी लोगों को तो पता ही नहीं होता है कि उन्हें मधुमेह की बीमारी है। समय पर चिकित्सीय सलाह,नियमित जाच एवं उपचार द्वारा ही मधुमेह को नियंत्रित रखकर मधुमेह से होने वाली जटिलताओ से बच सकतें है। वर्कषाप के दौरान नर्सिंग अधीक्षक भरत पाटीदार,रमेश आर्य, चन्द्रकाता सचदेवा,स्वीटी जोशी व गजेन्द्र मेघवाल सहित 40 से अधिक नर्सिग कर्मियों ने भाग लिया।