सुनील गोठवाल
उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज फील्ड क्लब के सभागार में आयोजित डीलर सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने दुनिया के प्रति व्यक्ति पेड़ की संख्या के आंकड़ों को रखकर वर्तमान में भारत की स्थिति को बताया। इस अनुरूप भारत में 400 वृक्ष प्रति व्यक्ति लगाए जाने का संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए जो भी सरकारी मदद की आवश्यकता होगी वह देने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व उदयपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सचिव राजराजेश्वर जैन ने नई चुनी गई वर्तमान राज्य सरकार द्वारा वेट में कमी किए जाने के साथ राज्य के विभिन्न जिलों के दामों में अंतर को कम किए जाने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही वर्तमान राज्य सरकार द्वारा स्थानीय निकाय नगर पालिका, नगर निगम के माध्यम से पेट्रोल पंपों के लिए फायर एनओसी लेने
के नोटिस जारी किए जा रहे हैं उनका विरोध करते हुए कहा कि एक पेट्रोल पंप की स्थापना से पूर्व 10 विभागों से एनओसी प्राप्त कर विस्फोटक विभाग द्वारा अनुमति नक्शे के अनुसार निर्माण कर एक्सप्लोसिव लाइसेंस प्राप्त किया जाता है। विस्फोटक विभाग द्वारा जारी नियमों के अंतर्गत पेट्रोल पंप का संचालन किया जाता है रियल लाइसेंस तेल कंपनी के नाम जारी किया जाता है जिसे अधिकारी निरीक्षण कर समस्त नियमों का पालन किया जाता है। अतः पेट्रोल पंप पर फायर एन ओ सी होने की आवश्यकता नहीं रहती है। पेट्रोल पंप के लिए हटाए जाने की मांग की।
इसके साथ ही उदयपुर जिले में बायोडीजल के नाम पर बिक रहे अवैध केमिकल के व्यवसाय को बंद करने के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की इससे पर्यावरण को भी हानि हो रही है एक और जहां यूरो- 5 और यूरो- 6 वाहनों का निर्माण किया जा रहा है ,वहीं दूसरी ओर यह केमिकल पर्यावरण का नाश करने पर तुला है। इसके साथ राज्य के राजस्व में भी को भी नुकसान पहुंचा रहा है। इस अवैध व्यवसाय से जुड़े संगठित माफिया पर कार्रवाई करने की मांग की गई।
साथ ही केंद्र सरकार से वर्ष 2017 से अभी तक डीलर कमीशन/ मार्जिन नहीं बढ़ाए गया है इस संबंध में केंद्रीय पेट्रोलियम के नाम सरकार के माध्यम से ज्ञापन के रूप में अपनी बात पहुंचाने की बात रखी।
इस अवसर पर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, सहसचिव मनोज गोयल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, विकास सोनी, जयंत ओझा, नीतेश सोनी, राजकुमार जैन, राजेश काबरा, भगवती लाल मेनारिया, भगवती लाल गाड़री सहित जिले से आए अनेक डीलर उपस्थित थे। जिले से आए डीलरों ने पहली बरसात के बाद अपने पंप के आसपास अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने जाने और उसे बड़ा करने तक का संकल्प लिया।