सुनील गोठवाल
उदयपुर। सोसाइटी ऑफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट्स, इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन तथा जैव चिकित्सा अनुसंधान प्रतियोगिता के पोस्टर का आज पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.एम.एम.मंगल, पीएमसीएच के प्रिसिंपल डॉ.यू.एस परिहार, सोसाइटी ऑफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट्स के अध्यक्ष डॉ.रोहिताश यादव एवं पीएमसीएच के बायोकेमिस्ट्री विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.नीता साही ने विमोचन किया।
एम्स दिल्ली के जे.एल.एन ऑडिटोरियम में 1 से 3 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले पांचवे अंतरराष्ट्रीय विज्ञानं सम्मेलन तथा राष्ट्रीय जैव चिकित्सा अनुसंधान प्रतियोगिता के पोस्टर जारी करते हुए डॉ.एम.एम.मंगल बताया की हमें बहुत खुशी हो रही की पांचवा अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन एम्स दिल्ली में होने जा रहा है जिसमें देश दुनिया के शोधार्थी अपने शोध कार्याे को प्रस्तुत करेंगे। इस तरह के वैज्ञानिक सम्मेलनों से ही दुनिया में होने वाले शोध का पता चलता है एवं मेडिकल के क्षेत्र में होने वाले अनुसंधान और नवाचारों का आदान प्रदान होता है।
पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर सोसाइटी ऑफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट्स के अध्यक्ष डॉ.रोहिताश यादव ने बताया की राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में स्वास्थ्य विज्ञान,जीवन विज्ञान और फार्मास्युटिकल विज्ञान श्रेणियों में शोध प्रस्तुतियाँ एवं जैव चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिष्ठित वक्ताओं के अतिथि व्याख्यान होंगे। वैज्ञानिक गतिविधियों का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के डॉक्टरों, शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के बीच नेटवर्किंग को बढ़ावा देना, उनके ज्ञान क्षितिज को व्यापक बनाना और राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आदर्श बदलाव लाने के लिए उन्हें अग्रणी और नवीन अनुसंधान कौशल से लैस करना है। यादव ने बताया की अनुसंधान प्रतियोगिता में प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को कुल 9 लाख रुपये नकद पुरस्कार (प्रत्येक श्रेणी में 3 लाख रुपये) के साथ एक से पांच रैंक तक के विजेताओं को युवा शोधकर्ता पुरस्कार तथा छ से दस रैंक तक विजेताओं को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
इस राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन तथा जैव चिकित्सा अनुसंधान प्रतियोगिता के लिए पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने के लिए वेबसाइट www-sybsindia-org पर पंजीकरण कर सकते है।