उदयपुर। शानदार नृत्यों की प्रस्तुति और गायकी के साथ साथ फैशन का धमाल ये नजारा था पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय के सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2024‘ का। कार्यक्रम में विश्वविधालय के लगभग 500 से ज्यादा विद्यार्थियों नें भाग लिया। विद्यार्थियों ने रिमिक्स गाने पर डांस की दमदार प्रस्तुती देकर विद्यार्थियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस महोत्सव ने विद्यार्थियों को अपनी कला और सांस्कृतिक धरोहर के प्रति प्रेम व्यक्त करने का एक शानदार मंच प्रदान किया।
फेस्टिवल का उद्घाटन विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल,प्रिसिडेंट डॉ.एम.एम. मंगल,पीएमसीएच के डीन डॉ.उम्मेद सिंह परिहार,डेन्टल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.रवि कुमार,नर्सिंग कॉलेज के डीन डॉ.के.सी. यादव,फिजियोथेरेपी कॉलेज के डॉ.जफर खान,ऑक्यूपेशनल थेरेपी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विशाल शर्मा,पैरामेडिकल कॉलेज के डॉ.अभिषेक शर्मा,असिस्टेंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर नीरज चपलोत और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ईशा श्रीवास्तव ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण करके किया।
इस अवसर पर चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलों का आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह न केवल उन्हें मानसिक शांति देता है, बल्कि उनके व्यक्तित्व को भी निखारता है।
इस दौरान प्रिसिडेंट डॉ.एम.एम. मंगल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा की आज के माहौल में विद्यार्थियों का चौमुखी विकास सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है इसलिए जरूरी है की महाविद्यालय में विधार्थी को हर कला में पारंगत किया जाए जिससे वह आने वाले समय की हर प्रकार की चुनौतियों का डटकर सामना कर पाए.
इस वर्ष के स्पंदन 2024 में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें सोलो डांस, सोलो सॉन्ग, ग्रुप डांस, और फैशन शो जैसी श्रेणियाँ शामिल थीं। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे पूरा माहौल रंगीन और जीवंत हो उठा।
सोलो डांस में अक्षया ने पहला स्थान,सूरज सोनी ने दूसरा स्थान तो वहीं आकांक्षा और प्राची तीसरे स्थान पर रहे। ग्रुप डांस में लवीना एण्ड ग्रुप प्रथम, नायो एण्ड ग्रुप द्वितीय और सागर और साहिल तीसरे स्थान पर रहे। सोलो सॉन्ग में उवेद प्रथम,अविश द्वितीय और कश्यप एवं हितांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के सबसे आकर्षक हिस्से में से एक था फैशन शो, जहां विद्यार्थियों ने पारंपरिक और आधुनिक भारतीय वेशभूषा का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत किया। फैशन शो में निर्णायक ज्यूरी द्वारा आर्यन मेनारिया और डॉ ग्रीष्मा को विजेता घोषित किया गया, जबकि परमप्रीत और मानसी साल्वे उपविजेता चुने गए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।