सुनील गोठवाल
उदयपुर। राजस्थान के पहले डेडिकेटेड फ्लोट सेंटर ’लिक्विड सैंक्चुरी उदयपुर’ का आज मींरा नगर ब्लॉक-बी स्थित एनआईसीसी ग्राउंड फ्लोर पर शुभारंभ किया गया। इस विशेष अवसर पर इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।
पिछले 30 वर्षों से छाबड़ा परिवार के साथ जुड़े डॉ. मुर्डिया ने इस नई पहल के लिए तहे दिल से बधाई दी और इसे शहर के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत बताया, व गर्भवती महिलाओं के लिए भी बहुत फायदेमंद है। लिक्विड सैंक्चुअरी’ सेंटर के सह-संस्थापक जसजीव भसीन और डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने बताया कि यह सेंटर फ्लोट (सेंसरी डिप्राइवेशन टैंक) थेरेपी प्रदान करता है, जो विशेष रूप से उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) के मरीजों के लिए लाभकारी है। हालांकि, यह थेरेपी निम्न रक्तचाप (लो ब्लड प्रेशर) वाले व्यक्तियों के लिए उपयुक्त नहीं है। डॉ. स्वीटी छाबड़ा एवं डॉ. पूजा छाबड़ा ने बताया कि इस थेरेपी के माध्यम से तनाव, अनिद्रा, मांसपेशियों के दर्द से राहत और मानसिक शांति का अनुभव किया जा सकता है।
इस अवसर पर, एनआईसीसी के सफल 23 वर्षों का भी जश्न मनाया गया। एनआईसीसी ने इन वर्षों में ब्यूटी और वेलनेस के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब लिक्विड सैंक्चुअरी’ के साथ स्वास्थ्य सेवा में एक नई दिशा की शुरुआत की है।