पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नस स्टडीज में अध्यनरत बीबीए, बीकॉम तथा बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने समाज के कमजोर वर्ग के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वस्त्र दान किये। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के साथ ही संकाय सदस्यों ने भी अपने अनुपयोगी किंतु पहनने योग्य कपड़े इकट्ठे करें। इसके तहत सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के कपड़े एकत्र किए गए तथा इन कपड़ों को स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों में वितरण के लिए दिया गया।
प्राचार्य डॉ. अनुराग मेहता ने कहा कि यह न सिर्फ सहयोग व सहकार की भावना को विकसित करने के लिए उठाया गया एक कदम है किंतु पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए भी यह अति आवश्यक है कि हम संसाधनों का सदुपयोग करें। वस्त्र निर्माण में बहुत सा जल प्रयोग में आता है साथ ही ऊर्जा का भी क्षय होता है इस कारण उत्पादित वस्त्रों का यदि पूर्णरुप से दीघ अवधि तक प्रयोग हो तो प्राकृतिक संसाधनों पर भी दबाव कम होता है।
इस मुहिम के संयोजक डॉ. अली अजगर जून ने बताया कि प्रबंधन की शिक्षा अर्जित कर रहे विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व तथा भारतीय मूल्य जैसे विषयों का समावेश नई शिक्षा नीति के तहत किया गया है जिसके क्रियान्वयन में इस प्रकार की समाजोपयोगी गतिविधियों का विश्वविद्यालय द्वारा आयोजन किया जा रहा हैं।