उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक होटल प्रबंधन महाविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह रखा गया।
महाविद्यालय के निदेशक विनोद कुमार सिंह भदोरिया ने उज्वल भविष्य की शुभकामना प्रदान करी साथ ही होटल में जो मुख्य आदतें है जो कि विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है जैसे की व्यवहारए काम करने का तौर तरीकाए गेस्ट सेटिस्फेक्शनए काम को खुश होकर करनाए परस्पर संवाद स्थापित रखनाए काम को पूरी तरह समझ कर और लगन से संपन्न करनाएआज्ञाकारी होकर काम करना हैए समय प्रबंधन आना चाहिएएआगे बढ़ने का जज्बा रखे आदि के बारे में बताया।महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के नवजोत सिंह और सौरभ सक्सेना ने बताया कि सभी विद्यार्थियों का अलगण्अलग नामी होटल में ट्रेनिंग के लिए सलेक्शन हुआ है। सभी छात्रण्छात्राओं को महाविद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह लोग बुक प्रमाण पत्र प्रदान किए गए इस मौके पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। संचालन डॉक्टर मेहंदी शर्मा द्वारा किया गया।