पीएमसीएच में लाइव सर्जीकल कार्यशाला
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा एक विशेष लाइव कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें इंदौर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ.अशोक लड्डा ने विभिन्न गुदा शल्य क्रिया तकनीकों को लाईव कार्यशाला के माध्यम से सर्जरी की बारीकिया प्रदर्शन किया।
सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.एच.पी.गुप्ता ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सकों और छात्रों को नवीनतम शल्य चिकित्सा तकनीकों से अवगत कराना और उनके कौशल को निखारना है। कार्यशाला में डॉ. लड्डा ने गुदा शल्यक्रिया से संबंधित अत्याधुनिक प्रक्रियाओं का लाइव प्रदर्शन किया और प्रतिभागियों के सवालों का विस्तारपूर्वक उत्तर दिया। डॉ.गुप्ता ने बताया कि इस कार्यशाला में एनोरेक्टल सर्जरी के लिए सेप्टा तकनीक द्वारा लोकल एनेस्थीसिया का उपयोग किया गया। जिससे मरीज को सर्जरी के बाद उल्टी,पीठ दर्द,मूत्र उवरोधन जैसी समस्याओं का कोई जोखिम नहीं होता है।
कार्यक्रम में पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल,पीएमसीएच के प्रिंसिपल एवं डीन डॉ.यू.एस.परिहार,डॉ.गौरव वधावन,डॉ.विश्वास जौहरी,डॉ.धवल शर्मा,डॉ.नवीन गोयल,डॉ.के.सी.व्यास,डॉ.एस.पी.चौहान सहित पीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सकों,सर्जरी विभाग के विशेषज्ञों और पीजी के विधार्थीयों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ.एम.एम.मंगल ने कहा कि यह कार्यशाला चिकित्सा क्षेत्र में उन्नत तकनीकों को साझा करने और मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यशाला के अंत में डॉ.अशोक लड्डा को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।