कोलकाता में आयोजित एपीकॉन (APICON) 2025 में मिला सम्मान
उदयपुर। एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया की ओर से कोलकाता में आयोजित 80वें वार्षिक सम्मेलन ऐपीकॉन 2025 में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. वीके गोयल को उत्कृष्ट योगदान और चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए नेशनल ओरशन अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम ऐपीकॉन 2025 में डॉ.गोयल ने “रुमिनेशन सिंड्रोम“ विषय पर गेस्ट लेक्चर भी दिया। इस व्याख्यान में उन्होंने दुर्लभ लेकिन महत्वपूर्ण समस्या पर प्रकाश डाला, जो अक्सर गलतफहमी का शिकार होती है। रुमिनेशन सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है जिसमें खाने के बाद व्यक्ति के पेट में भोजन वापस मुंह में आ जाता है, लेकिन यह प्रक्रिया उल्टी जैसी नहीं होती। डॉ.गोयल ने इस समस्या के लक्षण, कारण और उपचार के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि इस बीमारी का निदान और उपचार समय पर होना कितना महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने इस सिंड्रोम को समझने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
नेशनल ओरेशन अवॉर्ड देश के चिकित्सा क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है, और यह सम्मान पाना किसी भी चिकित्सक के लिए गौरव का विषय है।
एपीकॉन 2025 में देश-विदेश के अनेक चिकित्सा विशेषज्ञ और प्रतिष्ठित चिकित्सक शामिल हुए थे, जिन्होंने विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए। गौरतलब है कि डॉ.गोयल विभिन्न विषयों पर देश विदेश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पत्र वाचन कर चुके है।