खान सुरक्षा महानिदेशालय उदयपुर क्षेत्र (उ.प.अं) के तत्वाधान में मेसर्स हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स में “ इफेक्टिव फंक्शनिंग आॅफ ग्रुप वोकेशनल ट्रेनिंग इन कम्पलायंस विथ स्टेट्यूटरी “विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में खान सुरक्षा निदेशक उदयपुर क्षेत्र बी दयासागर , खान सुरक्षा निदेशक अजमेर क्षेत्र सं 1 सुरजीत कटेवा तथा खान सुरक्षा महानिदेशालय के निदेशक व उपनिदेशक के साथ राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स के आईबीयू सीईओ बलवंत सिंह राठौड तथा आगूचा के आईबीयू सीईओ किशोर कुमार सहित हिन्दुस्तान जिंक , वंडर सीमेंट, आरके मार्बल्स, जेके सीमेंट एवं अल्ट्राटेक सीमेंट की खदानों के ग्रुप वीटीसी प्रभारी, माइंस मैनेजर एवं प्रतिनिधी उपस्थित थे।
इस अवसर पर खान सुरक्षा निदेशक उदयपुर क्षेत्र बी दयासागर, ने कहा कि ग्रूप वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर हमारे सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और यह कार्यशाला सभी उदयपुर वीटीसी में सेफ्टी फर्स्ट संस्कृति को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम है। सही ज्ञान और प्रथाओं के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाकर, हम न केवल कार्यस्थल सुरक्षा को बढ़ा रहे हैं बल्कि एक ऐसे भविष्य का निर्माण भी कर रहे हैं जहां सुरक्षा हर कार्य और निर्णय में अंतर्निहित हो। एक अच्छी तरह से प्रशिक्षित कार्यबल एक सुरक्षित कार्यस्थल की रीढ़ है, और निरंतर सीखने के माध्यम से, हम जोखिमों को कम कर सकते हैं और दक्षता को अधिकतम कर सकते हैं। आइए मिलकर कार्य करें सुरक्षा को न केवल प्राथमिकता बल्कि जीवन का एक तरीका बनाएं। कार्यशाला में निर्देशन में सभी ग्रुप वीटीसी की वैधानिक कार्यप्रणाली का विश्लेषण किया गया। डीजीएमएस एवं सभी टीमों द्वारा प्रस्तुति दी गयी एवं संदेश, एवं वीटीसी प्रभारियों द्वारा फीडबैक लिया गया।