सुनील गोठवाल
उदयपुर। उदयपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री और पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ऑफ़ इंडस्ट्री’ राजस्थान में ट्रेड एवं इंडस्ट्री के सतत विकास हेतु कार्यरत हैं। इसी कड़ी में यूसीसीआई और पीएचडीसीसीआई के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार 19 से पंाच दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो -2025 यूसीसीआई परिसर में किया जा रहा है एवं इसके साथ ’“राजस्थान टूरिज्म सम्मान समारेाह 20 मार्च को तथास्तु रिसोर्ट में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान में टूरिज्म के विकास के लिए इस क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों द्वारा किये गए नवाचारों को नॉमिनेशन के माध्यम से विभिन्न केटेगरी में सम्मानित किया जाएगा।
यूसीसीआई के अध्यक्ष मांगीलाल लुणावत ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के सफल आयोजन और सरकार द्वारा अपनी विभिन्न नीतियों के माध्यम से उद्योगों के विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक मजबूत नीतिगत ढांचे की पेशकश ने नए निवेश के लिए बहुत अनुकूल वातावरण तैयार किया है और राज्य एक नए विकास पथ पर आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यूसीसीआई के सचिव डॉ. पवन तलेसरा ने बताया कि राजस्थान में विविध उद्योग ऑटोमोटिव, टेक्सटाइल्स, सिरेमिक्स, खान एवं खनिज, इंजीनियरिंग, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, आभूषण एवं हस्तशिल्प कार्यरत है। राजस्थान सरकार राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और नए निवेश को आकर्षित करने के लिए एक अनुकूल वातावरण एवं ईको सिस्टम अपने विभिन्न नवाचारों एवं विकासोन्मुखी औद्योगिक नीतियों के माध्यम से निर्माणरत है।
पीएचडीसीसीआई के उप महासचिव नवीन सेठ ने बताया कि राज्य में स्थित नेचुरल रिसोर्सेज, स्किल्ड वर्कफोर्स की उपलब्धता, व्यापारिक बाजारों से निकटता, विकसित एवं प्रभावी रेल, सड़क और हवाई संपर्क इत्यादि के मध्येनजर विभिन्न फोकस एरियाज जैसे की पेट्रोलियम एवं पेट्रोकेमिकल, ईवी, सोलर , फिनटेक, चिकित्सा उपकरण, रक्षा, खेल के सामान एवं खिलौने आदि नए उभरते क्षेत्रों के सतत विकास पर दृढ़संकल्प के साथ ध्यान केंद्रित कर रही है। पीएचडीसीसीआई एवं यूसीसीआई हमेशा अपने विभिन्न कार्यक्रमों और अन्य पहलों के माध्यम से सरकार की विकासोन्मुख पहलों को पूरक और बढ़ावा देता रहा है। फेयर में देश भर से 125 एक्जीबिटर्स भाग लेंगे।
पीएचडीसीसीआई के राजस्थान प्रमुख एवं अध्यक्ष आर.के.गुप्ता ने बताया कि राइटेक्स-2025 का आयोजन इस दिशा में एक प्रयास है जो की पहली बार उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें राजस्थान एवं अन्य राज्यों से लगभग 125 प्रतिभागी पाने विभिन्न उत्पादों एवं उनके द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे।
ट्रेड फेयर कन्सलटेन्ट हरदीपसिंह ने बताया कि यह आयोजन राज्य, विशेष रूप से उदयपुर एवं निकटवर्ती जिलों के औद्योगिक विकास एवं उद्यमिता विकास बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मील का पत्थर साबित होगा। यह प्रयास उद्योग एवं व्यापार जगत को नई तकनीकी, व्यापारिक संभावनाओं, बिज़नेस नेटवर्किंग एवं कोलोब्रेशन, उत्कर्ष निर्माण एवं विपणन की प्रैक्टिसेज एवं अन्य नवाचारों को अपने कार्यक्षेत्र में समवेषित करने हेतु प्रेरित करेगा। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन सांयकाल स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। राइटेक्स-2025 में अलग-अलग राज्यों के विभिन्न व्यंजनों के फूड कोर्ट भी लगाये जाएंेगे।
पीएचडीसीसीआई उदयपुर के कन्वीनर मुकेश माधवानी ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाला यह औद्योगिक महाकुम्भ ’19 से 23 मार्च तक यूसीसीआई प्रांगण में सुबह 11बजे से सांय 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमे लगभग 50000-60000 व्यापारिक एवं अन्य आगंतुकों के आने की सम्भावना है। उद्घाटन समारोह 19 मार्च को प्रातः11 बजे से प्रारम्भ होगा। जिसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री एवं केंद्रीय मंत्रियों इत्यादि को आमंत्रित किया गया है। टेªेड फेयर में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।