उदयपुर। उदयपुर चौम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री और पीएचडी चौम्बर ऑफ़ कॉमर्स ऑफ़ इंडस्ट्री’ द्वारा यूसीसीआई में पांच दिवसीय राजस्थान ट्रेड एक्सपो का शुभारम्भ बुधवार को हुआ। ट्रेड एक्सपो में देश भर से आये 125 एक्जीटिर्स ने अपनी स्टॉल्स के माध्यम से विभिन्न प्रकार के उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे है।
कार्यक्रम की शुरुआत में मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य अरविन्द सिंह मेवाड़ को श्रृद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा एवं उदयपुर और निकटवर्ती क्षेत्रो के सर्वांगीण विकास एवं पर्यटन क्षेत्र मेंउदयपुर को विश्वपटल पर विशेष पहचान दिलवाने हेतु उनके महत्वपूर्ण योगदान को स्मरण किया गया। इस अवसर पर यूसीसीआई अध्यक्ष एम.एल. लुणावत ने कहा कि ट्रेड एक्सपो के माध्यम से संभाग में कार्यरत उद्यमियों को एक सुदृढ़ प्लेटफार्म मिलेगा जिसके फलस्वरूप उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा एवं अपने उद्योग एवं व्यापार को बढ़ने के लिए बिज़नेस की नई संभावनाओं एवं अवसरों को तलाशने का भी मौका मिलेगा। साथ ही उद्यमिता, स्टार्टअप्स एवं नए निवेश बढ़ावा मिलेगा जिससे रोजगार के विशेष रूप से ,आदिवासी क्षेत्रों मंे नए अवसरों का सृजन होगा। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया की नए उद्योगों को विभिन्न स्वीकृतियाँ देने की प्रक्रिया को समयबद्ध बनाते हुए सरल किया जाए ताकि राज्य में ईज ऑफ़ डूइंग को बढ़ावा मिल सके।
पीएचडीसीसीआई-राजस्थान चैप्टर के को-चेयरमैन जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि ट्रेड एक्सपो राइटेक्स एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके तहत औद्योगिक क्षेत्र में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी एवं नए नवाचारों के साथ विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। इस अवसर पर राठौड़ ने राज्य में स्थित सुदृढ़ पर्यटन क्षेत्र में नए नवाचारों एवं इसके सतत प्रयास को बढ़ावा देने हेतु राजस्थान टूरिज्म सम्मान की पहल के बारे में भी बताया, जिसका सम्मान वितरण समारोह 20-मार्च को तथास्तु रिसोर्ट में संपन्न होगा। यह पहल इस क्षेत्र में विभिन्न हितधारकों को नए नवाचार बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी, श्री राठौड़ ने बताया।
उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि रीको उदयपुर के प्रभारी अजय पांड्या एवं जिला उद्योग केंद्र, उदयपुर के संयुक्त निदेशकशैलेन्द्र शर्मा ने राइटेक्स जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को उदयपुर में करने हेतु यूसीसीआई एवं पीएचडी चौम्बर की सराहना की। अजय पांड्या ने इस अवसर पर राइज़िंग राजस्थान में सम्पादित एमओयू धारकों को औद्योगिक भूखंड सीधे आवंटन प्रक्रिया की पहल पर प्रकाश डाला और आशा की कि राज्य में नए निवेश के लिए अनुकूल वातावरण उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा की एमओयू के तहत 6000 भूखंडो का आवंटन होगा जिसमे अकेले उदयपुर में 132 आवंटन प्रस्तावित हैं, उन्होंने निवेशकों से आग्रह किया की उदयपुर के पास सलूंबर एवं ऋषभदेव में रीको के प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्रों में नए निवेश लाने में पहल करे। श्री शेलेन्द्र शर्मा ने उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए आग्रह किया की अधिक से अधिक उद्यमी इनका फायदा उठाएं एवं विभिन्न नवाचारों के माध्यम से अपने उद्योगों को नै उचाईयों पर ले जाएँ। इस सन्दर्भ में उन्होंने राज्य सरकार की दिसंबर 2024 में घोषित एक जिला एक उत्पाद (व्क्व्च्) का जिक्र करते हुए उद्यमियों को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहन योजनाओं का जिक्र किया।
पीएचडीसीसीआई के उप महानिदेशक नवीन सेठ ने यूसीसीआई को धन्यवाद दिया जिसके फलस्वरूप राइटेक्स का भव्य आयोजन उदयपुर में संभव हो सका। उन्होंने पीएचडीसीसीआई द्वारा उद्योग एवं व्यापार के लिए की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं नवाचारों का जिक्र करते हुए बताया की पीएचडीसीसीआई के विभिन्न देशों के साथ 173 सक्रीय एमओयू है जिसके अंतर्गत उद्यमिओं को इंटरनेशनल ट्रेड डेलीगेशन के आदान प्रदान, नए बिज़नेस कोलोब्रेशन एवं नई टेक्नोलॉजीज के समावेश हेतू अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने बताया की चैम्बर अपने कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार की नीतियों एवं नवाचारों को प्रचारित एवं प्रसारित करते हुए राज्य में नए निवेश लाने हेतु सदैव तत्पर है।
यूसीसीआई महा सचिव डॉ पवन तलेसरा ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुए राइटेक्स के आयोजन से जुड़े पीएचडीसीसीआई, यूसीसीआई के सदस्य गण एवं अन्य हितधारकों एवं राज्य सरकार, एक्सहिबीटर्स का आभार व्यक्त किया। सञ्चालन करते हुए क्षेत्रीय निदेशक आर के गुप्ता ने यूसीसीआई के पदाधिकारियों एवं स्थानीय विभागों एवं अन्य के अमूल्य सहयोग विशेष रूप से पीएचडीसीसीआई, उदयपुर कन्वीनर मुकेश माधवानी का आभार व्यक्त किया एवं सभी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।