यूसीसीआई परिसर में समापन समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ पांच सांत्चना पुरस्कार दिये
उदयपुर। उदयपुर चौम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री और पीएचडी चौम्बर ऑफ़ कॉमर्स ऑफ़ इंडस्ट्री’ द्वारा यूसीसीआई परिसर में आयोजित पांच दिवसीय राजस्थान ट्रेड एक्सपो का रविवार को भव्य समारोह के साथ समापन हो गया। समापन समारोह में पंाच दिनों में उत्कृष्ट कार्य करनें वाली पंाच स्टॉलधारकों को सम्मानित किया गया। समापन पर स्वागत उद्बोधन देते हुए एम.एल. लुणावत ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग का ही परिणाम रहा कि हम इतना बड़ा आयोजन कर पाये। देश भर से आये व्यापारियों से कहा कि वैसे तो हमरी और से पूरा सहयोग करने का प्रयास किया गया फिर भी आप अपने अनुभव और कोई कमियां रह गई हो तो आप जरूर बताएं ताकि भविष्य में आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनों में और भी सुधार करते हुए इसे भव्यता प्रदान की जा सके।
इस दौरान डॉ. पवन तलेसरा, पीएस तलेसरा, नक्षत्र तलेसरा, अंशुल मोगरा ने भी अपने विचार रखे एवं जो भी व्यापारी इस ट्रेड एक्स्पो मं आये उनकी हौंसला अफजाई करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। समारोह में व्यपारियों ने भी ट्रेड एक्सपो के पांच दिनों के अपने अनुभव बताते हुए उदयपुर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उदयपुर की जनता का हमें भरपूर सहयोग मिला है। प्रदर्शनी के अन्तिम दो दिनों में तो यहां की जनता ने कमाल ही कर दिया। उदयपुर में मिले इस अद्भुद प्यार को हम कभी नहीं भुला पाएंगे और भविष्य में जब कभी भी ऐसा ट्रेड एक्सपो होगा उसमें आने वालोंमें हमारा नाम सबसे पहला होगा। समारोह में प्रिया मोगरा, राकेश माहेश्वरी, महेन्द्र टाया, बसन्ती लाल जैन आदि की विशेष उपस्थिति रही।
पीएसडीसीसीआई के राजस्थान प्रमुख आरके गुप्ता ने बताया कि समारोह के अन्त में पुरस्कार वितरण हुए जिनमें प्रथम इण्डियन फेन्सिंग मशीन के देवनारायण माली को, द्वितीय सोनाली बायोगैस के श्राविकदास कश्यप,एवं तृतीय पुरूस्कार देव दर्यान के गंजू को तथा संात्वना पुरस्कार के रूप में केम्को प्लान्ट के दीपेश को, फेमस ऑफ गुजरात के परवेज,रोसा, मिल्क एण्ड मिक्स, ओसवाल पम्प,मेक्स प्रोफिन को सम्मानित किया गया।