उदयपुर। मेडिकल चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे उदयपुर के पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में आज ईएनटी विभाग के नवीनीकृत ओ.पी.डी. परिसर का उद्घाटन किया गया।
सभी हाईटेक सुविधाओ से सुसज्जित इस ओपीडी परिसर का पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, सीईओ शरद कोठारी, पीएमयू के प्रेसिडेन्ट डॉ. एम.एम. मंगल, पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. उम्मेद सिंह परिहार, ईएनटी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रिचा गुप्ता और डॉ. शिव कौशिक ने विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा कि इस नवीनीकृत ओ.पी.डी. में नाक, कान और गला रोगो के उपचार के अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। “हमारा उद्देश्य नाक, कान और गला रोगो से संबंधित मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं बहुत ही किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है। उद्घाटन के इस मौके पर पीएमसीएच के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, मेडिकल स्टाफ और अन्य सम्मानित अतिथिगण भी उपस्थित थे।