पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रबन्ध संकाय में एमबीए के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने वरिष्ठ छात्रों को फेयरवेल पार्टी का आयोजन की गई। कार्यक्रम के शुभारम्भ में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के डीन, प्रोफेसर दिपिन माथुर एवं फैकल्टी गणों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कनिष्ठ विद्यार्थियों ने वरिष्ठ छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के डीन ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को आज के चुनौतीपूर्ण वातावरण में अपनी पहचान बनाने हेतु संवाद-कौशल, त्वरित निर्णय क्षमता, मल्टीटास्किंग आदि में पारंगत होने पर बल दिया।
कार्यक्रम में सीनियर एवं जूनियर के 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं मनभावन नृत्य एवं गायन व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एवं मिस फेयरवेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मिस्टर फेयरवेल याशु दिक्षित और मिस फेयरवेल विदिशा डुंगरवाल को चुना गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डा. पुष्पकान्त शाकद्वीपी, डा. नरेन्द्र सिंह चावड़ा, डा. पल्लवी मेहता, डा. खुश्बु अग्रवाल, डा. जया शर्मा, डा. अली यावर रेहा, डा. आशिष अद्योलिया, विवेक शर्मा एवं आयुषी माली थे। इस कार्यक्रम के समन्वयक डा. गौरव कुमार जोशी थे।