उदयपुर। आईक्यूए सी,फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट, पेसिफिक विश्वविद्यालय के तत्वाधान में रिसर्च मेथोडोलॉजी पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शोध के लिए प्रेरित करना एवं उच्च गुणवत्ता वाले शोध हेतु आवश्यक तकनीकों की जानकारी प्रदान करना था।
उद्घाटन सत्र में डीन प्रो. दीपिन माथुर ने कहा की एक बेहतर रिसर्च के लिए रिसर्च प्रक्रिया की सही जानकारी की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा की इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने रिसर्च प्रॉजेक्ट्स को सही एवं सटीक रूप से करने में सहायता प्राप्त होगी। यह कार्यशाला अनुसंधान प्रक्रिया को सरल बनाने और शोधार्थियों को आत्मविश्वास एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने में भी सहायक सिद्ध होगी।
कार्यशाला संयोजक डॉ पुष्पकांत शाकद्वीपी ने बताया की कार्यशाला के प्रथम दिन बी एन कॉलेज के प्रोफेसर (रि) एन के दशोरा ने शोध की रूपरेखा, परिकल्पना निर्माण, सांख्यिकीय विश्लेषण के विभिन्न उपयोगों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यशाला के दूसरे दिन, लेखांकन एवम व्यावसायिक सांख्यिकी, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की डॉ शिल्पा लोढ़ा ने पैरामेट्रिक एवं नॉन पैरामेट्रिक टेस्ट्स पर चर्चा की। अंतिम दिन डॉ पुष्पकांत शाकद्वीपी द्वारा शोध रिपोर्ट लेखन की संरचना के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। सत्र में रिव्यू ऑफ लिटरेचर, डेटा प्रेजेंटेशन, परिणामों एवं निष्कर्षों के प्रस्तुतीकरण के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में प्रायोगिक अभ्यास एवं समूह चर्चाओं के माध्यम से विद्यार्थियों की सहभागिता को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रय के समापन दिवस पर विश्वविद्यालय की आई.क्यू.ए.सी. डायरेक्टर डॉ पल्लवी मेहता ने विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षकों को धन्यवाद प्रेषित किया एवं आने वाले समय में रिसर्च की प्रासंगिकता के बारे में बताते हुए इस तरह की कार्यशाला को आगामी सत्रों में निरंतर कराने का पुरजोर समर्थन किया। कार्यशाला में कुल सत्तावन विद्यार्थियों ने भाग लिया।