पेसिफिक विश्वविद्यालय में वाणिज्य संकाय के प्राचार्य डॉ. अनुराग मेहता तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद आबिद द्वारा लिखित पुस्तक बिजनेस अकाउंटिंग का विमोचन पेसिफिक विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में कुलपति प्रोफेसर हेमंत कोठारी ने किया। इस अवसर पर सभी संकायों के डीन व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
18 अध्यायों में विभक्त यह पुस्तक अकाउंटिंग के सिद्धांतों को बहुत ही सरल एवं सहज तरीके से उदाहरणों के साथ समझाती है। यह पुस्तक 11वीं, 12वीं कक्षा से लेकर स्नातक स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा एवं व्यवहारिक दोनों ही दृष्टि से उपयोगी है। ऐसे विद्यार्थी जो कि विज्ञान या कला संकाय से 12वीं उत्तीर्ण करने के उपरांत बीबीए या बी.कॉम डिग्री कर रहे हैं उन विद्यार्थियों के लिए भी यह विशेष रूप से सहायक रहेगी। इस पुस्तक में कैश फ्लो, फंड फ्लो, रेशो एनालिसिस, बीआरएस, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स आदि की व्याख्या बोधगम्य तरीके से की गई है। उल्लेखनीय है कि डॉ. मेहता द्वारा लिखित यह पांचवीं पुस्तक है वही डॉ. मोहम्मद आबिद कि यह दूसरी पुस्तक है।