छुट्टियों में कुछ नया सीखने और कौशल विकसित का मौका
उदयपुर। पेसिफिक अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, उदयपुर द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित “समर स्कूल 2025“ का शुभारंभ 23 मई से होने जा रहा है। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक चलने वाले इस साप्ताहिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मई, 2025 है। समर स्कूल के तहत 19 भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों में से विद्यार्थी अपनी रुचि अनुसार किसी एक कार्यक्रम में स्वयं को ऑनलाइन या व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर रजिस्टर करवा सकता है। दसवीं, बारहवीं या ग्रेजुएशन उर्त्तीण कोई भी विद्यार्थी समर स्कूल में भाग ले सकता है। पेसिफिक ग्रुप से राहुल अग्रवाल ने बताया कि कुछ नया सीखने और कौशल विकसित करने का विद्यार्थिर्यों के लिए यह रोचक अवसर है। इसमें विद्यार्थी प्रायोगिक रुप से न केवल नए कौशल सीखेंगे, बल्कि अपनी रचनात्मकता और व्यक्तित्व को भी निखारेंगे।
पेसिफिक समूह के सीईओ शरद कोठारी के अनुसार पेसिफिक हमेशा से नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यह ग्रीष्मकालीन स्कूल इसी दिशा में एक और कदम है। इसके अंतर्गत हर कार्यक्रम को इस तरह डिज़ाइन किया है कि प्रतिभागियों को सीखने के साथ-साथ आनंद भी आए। पेसिफिक शिक्षा समूह के पेट्रन प्रो. बी.पी शर्मा ने कहा कि यह ग्रीष्मकालीन शिविर सीखने, खेलने और बढ़ने का एक अद्भुत मिश्रण है, जो विद्यार्थी को जीवनभर याद रहेगा। हर कोर्स में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और अनुभवी शिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। गर्मी की छुट्टियों को प्रोडक्टिव तरीके से बिताने का यह सार्थक मौका है। पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. हेमंत कोठारी ने उल्लेख किया कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बुनियादी समझ, रचनात्मक पाक कला, पब्लिक स्पीकिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स, ज्वेलरी मेकिंग, योगा, फायर सेफ्टी एंड इमरजेंसी रिस्पॉन्स ट्रेनिंग, शूटिंग, इंवेस्टमेनट मेनेजमैंट, मैथ्स तकनीक, प्रायोगिक जर्नलिज्म, विधिक ज्ञान इत्यादि विषयों पर पृथक-पृथक समर स्कूल रहेंगे। क्न्वीनर प्रो. दिपिन माथुर ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थलों से इस ग्रीष्मकालीन शिविर में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थिर्यों को निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। सभी नियमित प्रतिभागियों को यूनिवर्सिटी की ओर से प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।