आईसीएआर के स्थापना दिवस पर कृषिमंत्री ने किया सम्मान
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के डॉ. एस. के. शर्मा, उपनिदेशक अनुसंधान को राष्ट्रीय स्तर पर शुष्क कृषि‘ में उत्कृष्ट अनुसंधान एवं तकनीकी प्रसार के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने वसन्त राव नाइक अवार्ड से सम्मानित किया गया।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के 84 वें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. शर्मा को यह प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र एवं एक लाख रूपये माननीय केन्द्रीय कृषि मंत्री, भारत सरकार द्वारा प्रदान किये गये। अखिल भारतीय शुष्क कृषि समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत वर्ष 2005 से 2010-11 के दौरान भीलवाड़ा जिले में बारानी क्षेत्रों में फसल उत्पादकता, जल संरक्षण, सामुदायिक बीज उत्पादन, उन्नत चारा प्रबन्धन, तालाब की मिट्टी का जल उत्पादकता बढ़ाने में उपयोग तथा परिवार की आवश्यकता पूर्ति करने वाले समन्वित एवं सूक्ष्म कृषि पद्धति मॉडलों को विकसित करना, सूखे के तहत आकस्मिक फसल प्रबन्धन आदि कार्य किये। डॉ. शर्मा के अनुसंधान कार्यो को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत किसानों की आजीविका बढ़ाने के लिए अलग—अलग मॉडल के रूप में अपनाया गया हैं। इन अनुसंधान एवं प्रसार कार्यो से बारानी किसानों की आय में 7000 से 35000 रुपए प्रति हैक्टेयर का मुनाफा हुआ, मक्का उत्पादन में 20 से 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा वर्षा जल की हानि में 10 से 30 प्रतिशत की कमी हुई। डॉ. शर्मा ने ‘जल संतुलन तथा फसल प्रबन्धन के लिए सामयिक गतिशील मॉडल जैसी नई विधियों का गांव स्तर पर सूक्ष्म योजना बनाने के लिए उपयोग किया।