नया सत्र 30 से
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय द्वारा बीएसटीसी-2012 प्रवेश पूर्व परीक्षा का दो चरण परीक्षा का आयोजन व ऑनलाईन काउंसलिंग दिनांक 14 जुलाई को पूर्ण हो चुका है। अग्रिम परीक्षा के अन्तिम चरण महाविद्यालय का आवंटन 20 जुलाई शाम 5 बजे से शुरू होगा।
सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवंटन पत्र जारी किये जाएंगे व अभ्यर्थी आवंटन पत्र के साथ निर्धारित चालान को अपने नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक में 9357 रुपए जमा कराकर मूल दस्तावेजों सहित 28 जुलाई तक आवंटित महाविद्यालय में सम्पर्क करने के निर्देश दिये गये है। नया सत्र दिनांक 30 जुलाई से आरम्भ होगा।
ऐसे कुछ अभ्यर्थी जिनका चालान नं. बैंक द्वारा दिये गये नं. से नहीं मिले, उन अभ्यर्थियों को कार्यालय द्वारा एसएमएस द्वारा सूचित किया गया था कि वे अपने चालान की प्रति कार्यालय को प्रेषित करें। यदि किसी कारण से चालान की प्रति अद्योहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय को प्रेषित नहीं की गई हो ऐसे अभ्यर्थी को भी कार्यालय द्वारा महाविद्यालय आवंटन में मौका दिया जाएगा । ऐसे समस्त अभ्यर्थी महाविद्यालय आवंटन के पश्चात् चालान की प्रति संबंधित प्राचार्य को जमा कराने पर ही उनको प्रवेश दिया जाएगा।
ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिनको महाविद्यालय आवंटन नहीं किया गया व आगे काउंसलिंग में भाग नहीं लेना चाहता है वह कार्यालय की वेबसाईट से रिफण्ड फार्म डाउनलॉड कर काउंसलिंग हेतु जमा कराये गये चालान की मूल प्रति लगा कर कार्यालय को प्रेषित करने पर काउंसलिंग राशि लौटानें की व्यवस्था की जाएगी।