उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज का सत्र 2012-13 का पदथापना व सत्र 2011-12 का आभार प्रदर्शन समारोह आज होअल पारस महल में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास के चेयरमेन रूपकुमार खुराना व विशिष्ठ अतिथि पेसिफिक कॉलेज के प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा थे जबकि पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी थे।
समारोह को संबोधित करते हुए खुराना ने कहा कि शहर के विकास में रोटरी युवा क्लबों को आगे आना चाहिए। प्रन्यास की प्राथमिकता शहर के रोड़ नेटवर्क को सुधारना है। प्रन्यास फतहस्कूल के समाने खाली पड़ी सरकारी भूमि से अशोकनगर तक सडक़ मार्ग बनाए जाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा प्रनयास चाहती है कि दुर्गानर्सरी रोड़ को 25 फीट तक चौड़ा किया जाए ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके। प्रन्यास ने भुवाणा-प्रतापनगर रोड़ पर 10 करोड़ रूपयें खर्च किए है।
इस अवसर पर प्रो. बी.पी.शर्मा ने कहा कि शहर को हरियाली से आच्छादित करने हेतु कुछ ही प्रकार के पौधें नहीं वरन् विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया जाना चाहिए। जो पर्यावरण के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
समारोह में पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष गजेनद्र सुयल, सचिव अजय साबला,निवर्तमान अध्यक्ष अनुभव लाडिया, अध्यक्ष मनोनीत दीपक सुखाडिय़ा,राजकुमार टाया,धीरेन्द्र सच्चान,कमलेश गांधी,दीपक शर्मा,जितेन्द्र तलेसरा,राहुल भटनागर,शैलेन्द्र सोमानी,अभिषेक पोखरना,संजीव जोधावत,रवीन्द्र पारख, दीपक भंसाली,ऋषि कोठारी व आशीष बांठिया के अतिरिक्त चार नये सदस्यों बसन्त खमेसरा,नरेन्द्र शर्मा, दिनेश सुहालका व अनन्जय जैन को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सिंघवी ने कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय ने पोलियो उन्मूलन पर अब तक 2600 करोड़ रूपयें खर्च किये है जिसके परिणाम स्वरूप अब भारत भी इस रोग से मुक्ति पाने के कगार पर पहुंच चुका है। कार्यक्रम में कोपल व प्रियल ने सुरीली आवाज में फिल्मी गीत प्रस्तुत किये। समारोह को गजेन्द्र सुयल, सहायक प्रान्तपाल स्वर्णा गर्ग ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी,रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब एलिट,रोटरी क्लब मेवाड़,रोटरी कबल मींरा के अध्यक्ष-सचिव व पदाधिकारी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सोमानी व दीपक शर्मा ने किया। अंत में सचिव अजय साबला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। निवर्तमान अध्यक्ष अनुभव लाडिया ने सत्र 2011-12 में सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों को सम्मानित किया।