उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ के तत्वावधान में गच्छाधिपति आचार्य रामचंद्रसूरी म.सा. का 21वां स्वर्गारोहण दिवस पर आचार्य दर्शनरत्न सूरीश्वर एवं गणिवर्य भावेश रत्न विजयजी की निश्रा में त्रिदिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन 108 पाश्र्वनाथ महापूजा धूमधाम व भक्तिभावपूर्वक सम्पन्न हुई।
श्रीसंघ के मंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि शुक्रवार को 108 पाश्र्वनाथ महापूजा के बारे में बताते हुए आचार्य श्री दर्शनरत्न व गणिवर्य भावेश रत्न विजयजी ने कहा कि पाश्र्वनाथ महापूजन सभी कार्यों में मंगल करने वाला है। भगवान पाश्र्वनाथ के अधिष्ठायक देव धरणेन्द्र पद्मावती प्रत्यक्ष प्रभावी है और इनका चमत्कार वर्तमान युग में भी देखने को मिलता है।
पूजा का लाभ अभिषेक हुमड़ व निलेश सायरावाला परिवार ने लिया। चातुर्मास संयोजक राजेश जावरिया ने बताया कि संगीतकार शिवगंज के सोहनलाल शास्त्री ने पाश्र्वनाथ महापूजन की महिमा की संगीतमय प्रस्तुति दी। गोपाल एण्ड पार्टी ने इस अवसर पर भक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बनाया। प्रवक्ता रविप्रकाश देरासरिया ने बताया कि आराधना भवन में मोक्ष दंडक तप व सर्वदुख निवारण तप श्रावक-श्राविकाओं के चल रहे है, जिसमें पचास से अधिक श्रावक-श्राविकाएं भाग ले रहे है। इस अवसर पर रणजीत मेहता, ललित कच्छारा, तेज सिंह बोल्या, गौतम मुर्डिया, तेज सिंह नागौरी, सतीश कच्छारा, संजय खाब्या आदि उपस्थित थे।