एक किलो पैक के साथ आकर्षक फूड ग्रेड कंटेनर का गिफ्ट ऑफर
उदयपुर। वाघबकरी ग्रुप की मिली चाय अब एक नए आकर्षक पैक में सभी अग्रणी स्टोर्स पर उपलब्ध है। मिली चाय एक मात्र चाय ब्रांड है जो 1 रु, 2 रु, 5 रु और 10 रु के पाउच में और 250 ग्राम के पाउच, कार्टन और आकर्षक जार में और 500 ग्राम, 1 किलो पेक में उपलब्ध हैं।
5 किलो.ग्राम के होलसेल पेक में भी उपलब्ध है। इतनी विशाल श्रेणी और किसी ब्रांड में नही है। जिससे मिली चाय व्यापारियों में भी नामांकित और पसंदीदा ब्रांड है। मिली चाय की ब्लेन्ड अनुभवी टी टेस्टरों में मापदंड पर तैयार की है जो एक सी ही क्वालिटी,कडक स्वाद और खुशबू के साथ अब आकर्षक नए पेक में उपलब्ध है। मिली चाय राजस्थान में 7 सालों से एक ही तरह की क्वालिटी के लिये मशहूर है और ग्राहकों की पसंदीदा चाय की ब्रांड हैं। मिली चाय के 5 किलो के पेक पर ज्यादा से ज्यादा कप चाय मिलती हैं। और अपने कडक स्वाद की वजह से संतुष्ट विशाल व्यापारी वर्ग में चहेती है। और अपनी चाय की योग्य ब्लेन्ड की वजह से राजस्थान के हर जिले में खुली चाय के सामने एक सी ही क्वालिटी से इस पेक ने स्वीकृतता स्थापित की हैं।
कंपनी के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई ने बताया कि मिली चाय के नए पेक को डिजाइन करने से पहले प्रोफेशनल मार्केटिंग रीसर्च कंपनी के जरिए सर्वे किया गया था जिसमें भारत के अलग—अलग राज्यों में ग्राहक लक्ष्य जरुरीयात उम्मीदे और अनुभवों के अवलोकन बाद मिली का नया पेक तैयार किया है। मिली चाय पीने के बाद भी लंबे समय तक चाय का जायका मुंह में महसूस होता है। इसी गुणवत्ता वाली मिली चाय अब नए रुप में बाजार में उपलब्ध है। इसके साथ इन्ट्रोडकटरी लए पेक की कुछ समिति समय के लिए ऑफर है अब मिली १ किलो ग्राम पेक के साथ एक आकर्षक फूड ग्रेड कंटेनर मुफ्त में मिल रहा है। मिली चाय व्यापारियों और ग्राहकों में अपने एक सी ही गुणवत्ता और वाजिब दाम की वजह से पॉपुलर टी सेगमेंट से प्रख्यात है।