फ्रेट औद्योगिक कोरीडोर के अन्तर्गत राजस्थान में छह नॉड बनेंगे
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर की कपड़ा मिल के आधुनिकीकरण के सुझाव स्वीकार कर लेने पर नई दिल्लीध में केन्द्रीनय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा का आभार जताया।
प्रदेश की तीन कपड़ा मिलों उदयपुर, विजयनगर और ब्यावर के आधुनिकीकरण के संबंध में गहलोत ने कहा कि उदयपुर की टेक्सटाईल्स मिल के बारे में निर्णय लने के बाद अब विजयनगर एवं ब्यावर की कपड़ा मिलों के संबंध में भी शर्मा के सकारात्मक पहल कर उनके आधुनिकीकरण के संबंध में यथोचित निर्णय लेने का भरोसा दिए जाने पर उन्हें खुशी है।
गहलोत ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कोरीडोर योजना के अन्तर्गत अकेले राजस्थान में छह औद्योगिक नोड विकसित होंगे जिसके फलस्वरूप दिल्ली से मुम्बई तक औद्योगिकीकरण को जबर्दस्त बढ़ावा मिलेगा और पूरे क्षेत्र का नक्शा बदल जाएगा।