udaipur. भगवान नेमिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। देहलीगेट बाहर स्थित मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई और भव्य प्रभु अंगरचना की गई।
श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के मंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आचार्य दर्शनरत्न सूरीश्वर एवं गणिवर्य भावेश रत्न विजय एवं साध्वी प्रगूणा श्री एवं ललित प्रज्ञा श्री ससंघ की निश्रा में देहलीगेट बाहर स्थित भगवान नेमीनाथ ससंघ की निश्रा में देहलीगेट बाहर स्थित भगवान नेमिनाथ मंदिर पर जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर नेमीनाथस्वामी का जन्मकल्याणक कल्याण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। चतुर्विद संघ के साथ आचार्य एवं गणिवर्य ने धूमधाम से पूजा पढ़ाई एवं वन्दन कराया गया। सामूहिक रूप से भगवान का स्तवन के दौरान माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर श्री आदिनाथ भक्तिमंडल द्वारा सत्तरभेदी पूजा पढ़ाई गई तत्पश्चात सामूहिक आरती एवं मंगल दीपक किया गया। भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर मंदिर शिखर पर वार्षिक ध्वजा चढ़ाई गई।
प्रचार संयोजक रविप्रकाश देरासरिया ने बताया कि इससे पूर्व आचार्य श्री एवं गणिवर्य श्री की निश्रा में चतुर्विद संघ के साथ अराधना भवन मालदास स्ट्रीट से गाजे-बाजे के साथ भगवान नेमीनाथ एवं महावीर स्वामी का लड्डू लेकर देहलीगेट स्थित भगवान नेमीनाथ स्वामी मंदिर पहुंचे। जहां पर सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस तरह साध्वी श्री की निश्रा में थोब की बाड़ी से भगवान का लड्डू गाजे-बाजे के साथ लाया गया।
इस भव्य समारोह में महासभा के अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या, श्रीसंघ के अध्यक्ष गौतम बी मुर्डिया, राजेन्द्र मेहता, मनोहरसिंह नलवाया, मनोहरलाल सिंघवी, भोपालसिंह दलाल सहित सैंकड़ों श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाया। समारोह के पश्चात लड्डू की प्रभावना वितरित की गई।